Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:58 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


ऑडी ने पेश की स्पोर्टी कार आर8 वी10 प्लस, कीमत 2.55 करोड़

ऑडी ने पेश की स्पोर्टी कार आर8 वी10 प्लस, कीमत 2.55 करोड़

नयी दिल्ली 05 जून (वार्ता) जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने अपने लोकप्रिय एवं स्टाइलिश मॉडल आर8 का विस्तार करते हुये अगली पीढ़ी की स्पोर्टी कार ऑडी आर8 वी10 प्लस लाँच की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपये है। ऑडी के प्रबंध निदेशक (दक्षिणी दिल्ली) राघव चंद्र ने कहा कि ऑडी वी-10 में 5.2 एफएसआई का क्वैटरो इंजन है। इसका मिड इंजन 610 हॉर्सपावर (449 किलोवॉट) का है। यह 3.2 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी अधिकतम गति 330 किमी प्रति घंटे हैं। यह पहले लॉन्च की गई कारों से काफी हल्की है। उन्होंने कहा कि नए ढंग से विकसित क्वैटरो इंजन इसके चारों व्हील्स को अतिरिक्त पावर मिलती है। इसे सड़क किनारे पटरियों समेत किसी भी सतह पर आसानी से चलाया जा सकता है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रोहाइड्रॉलिक प्रणाली से नियंत्रित होती है। इस कार में प्लेट क्लच है। उन्नत एवं आधुनिक प्रौद्योगिकी वाली इस कार में बेहतरीन प्रदर्शन लिए परफॉर्मेंस मोड है। अपनी उच्च क्षमता के लिए रेस ट्रैक पर इसे काफी शानदार कार माना जा रहा है। श्री सिंह ने कहा, “हमें ऑडी कार का नया वर्जन, ऑडी आर8 वी10 प्लस पेश करने की बेहद खुशी है। यह ऑडी की अब तक की सबसे तेजी से निर्मित कार है। ग्रहकों को बेहतर और उन्नत कार उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता रही है। हमें इस कार को ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है।” सूरज देवेन्द्र वार्ता

There is no row at position 0.
image