Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:49 Hrs(IST)
image
खेल


आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से पीटा

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 10 विकेट से पीटा

पर्थ, 08 नवंबर (वार्ता) कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर की ओपनिंग जोड़ी के बीच 109 रन की अविजित साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यहां तीसरे ट्वंटी 20 मुकाबले में पाकिस्तान को 10 विकेट से पीट दिया, साथ ही सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली।

आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मैच में निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर मात्र 106 रन के निजी स्कोर पर रोकने के बाद बिना किसी नुकसान के 11.5 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। ओपनर वार्नर ने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर नाबाद 48 रन और फिंच ने 36 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद 52 रन की पारियां खेलीं और टीम को जीत दिलाई। मेज़बान टीम ने कैनबरा में सात विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि सिडनी मैच बारिया से बिना परिणाम के समाप्त हुआ था। आस्ट्रेलियाई टीम के लिये पर्थ में यह ट्वंटी 20 प्रारूप में लगातार आठवीं जीत है। टीम अगले वर्ष अपनी मेज़बानी में अाईसीसी टी-20 विश्वकप के लिये उतरेगी। दूसरी ओर पाकिस्तान की यह आखिरी छह मैचों में पांचवीं हार है। उसे श्रीलंका के खिलाफ भी सीरीज़ में 0-3 से व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है लेकिन बावजूद इसके वह इस प्रारूप में नंबर वन रैंक टीम बनी हुई है।

पाकिस्तानी टीम की शुरूआत मुकाबले में बहुत खराब रही और उसके सिर्फ दो बल्लेबाज़ ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। अोपनर इमाम उल हक ने 14 रन बनाये जिसके बाद कप्तान बाबर आज़म(6), मोहम्मद रिजवान (0), हैरिस सोहेल (8) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। मध्यक्रम में अकेले इफ्तिकार अहमद की 45 रन की पारी से टीम 100 रन तक पहुंच सकीं। अहमद ने 36 गेंदों में छह चौके भी लगाये और सातवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुये जिन्हें केन रिचर्डसन ने आउट किया।

रिचर्डसन ने मैच में 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट निकाले। मिशेल स्टार्क और वर्ष 2014 के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सीन एबोट को दो दो विकेट मिले। एश्टन एगर ने भी एक विकेट लिया। एबोट को उनके प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच तथा स्टीवन स्मिथ को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ चुना गया।

छोटे लक्ष्य का बचाव करने का प्रयास कर रही पाकिस्तानी टीम ने इस मैच में चार बदलाव किये थे और मोहम्मद हसनैन और इमाम उल हक को शामिल किया गया तथा बल्लेबाज़ खुशदिल शाह तथा मोहम्मद मूसा को पदार्पण का मौका दिया गया।



प्रीति

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image