Tuesday, Feb 11 2025 | Time 11:39 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराया

होबार्ट, 09 फरवरी (वार्ता) डेविड वॉर्नर की 70 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद ऐडम जम्पा के तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले टी-20 के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 11 रनों से हरा दिया है।

इस जीत के साथ ही इस मैच में दो रिकार्ड भी बने। शॉन ऐबट एक ही अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में चार कैच पकड़ कर ब्रेट ली के तीन कैच के रिकार्ड को तोड़ा। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 में संयुक्त स्कोर 415 का रिकार्ड बना।

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की अच्छी रही और उसने सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग ने 37 गेंदों में 53 रन और जॉनसन चार्ल्स ने 25 गेंदों में 42 रन बनाये। निकोलस पूरन 18 रन, कप्तान रोवमन पॉवेल 14 रन, शे होप 16 रन, आंद्रे रसल एक रन, शरफेन रदरफोर्ड सात रन और रोमारियो शेफर्ड दो रन बनाकर आउट हुये। जेसन होल्डर 34 और अकील हुसैन सात रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐडम जम्पा ने तीन विकेट लिये। मार्कस स्टॉयनिस को दो विकेट मिले। शॉन ऐबट, ग्लेन मैक्सवेल और जेसन बेहरनडॉर्फ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले डेविड वॉर्नर के 36 गेदों में 70 रनों की अर्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य दिया था।

आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की डेविड वार्नर और जोश इंग्लिस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 93 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट जोश इंग्लिस के रूप में गिरा। उन्होंने 25 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाये। उन्हें होल्डर ने पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया। 13वें ओवर में वार्नर 36 गेंदों मे 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन जोसफ का शिकार बने।

कप्तान मिचेल मार्श 16 रन, ग्लेन मैक्सवेल 10 रन, मार्कस स्टॉयनिस नौ रन और मैथ्यू वेड 21 रन बनाकर आउट हुये। टिम डेविड 37 रन और ऐडम जम्पा चार रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसल ने तीन विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले। जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति में

मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति में

10 Feb 2025 | 10:34 PM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम, साइना नेहवाल और लिएंडर पेस 17 सदस्यीय नई खेल विशेषज्ञ सलाहकार समिति का अगुवाई करेंगे।

see more..
चैम्पियंस ट्रॉफी में बुमराह के खेलने पर कल होगा फैसला

चैम्पियंस ट्रॉफी में बुमराह के खेलने पर कल होगा फैसला

10 Feb 2025 | 10:13 PM

मुम्बई 10 फरवरी (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर मंगलवार को फैसला करेगा।

see more..
सुदेवा की आसान जीत, सीआईएसएफ मुश्किल से जीती

सुदेवा की आसान जीत, सीआईएसएफ मुश्किल से जीती

10 Feb 2025 | 10:02 PM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) प्लेयर ऑफ द मैच रमेश क्षेत्री के दो शानदार गोलों की मदद से सुदेवा दिल्ली फुटबाल क्लब ने इंडियन एयर फोर्स को 3-0 से हरा कर डीएसए प्रीमियर लीग के एकतरफा जीत दर्ज की। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में लीग में टॉप पर चल रहे सी आई एस एफ प्रोटैक्टर ने नेशनल यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब को एक गोल से हराया। विजयी गोल प्लेयर ऑफ द मैच आदित्य ने जमाया।

see more..
रहाणे-सूर्या की शानदार पारी से मुंबई की बढ़त 292 रन हुई

रहाणे-सूर्या की शानदार पारी से मुंबई की बढ़त 292 रन हुई

10 Feb 2025 | 9:53 PM

कोलकाता 10 फरवरी (वार्ता) कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) और सूर्यकुमार यादव (70) की शानदार परियों की बदौलत मुम्बई रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वाटर्र फानइल में चार विकेट पर 278 रन बना लिये है और उसकी कुल बढ़त 292 रन हो गई है।

see more..
image