Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:24 Hrs(IST)
image
खेल


ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सितसिपास, अजारेंका क्वार्टरफाइनल में

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सितसिपास, अजारेंका क्वार्टरफाइनल में

मेलबर्न, 24 जनवरी (वार्ता) दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका और विश्व रैंकिंग के नंबर चार खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने मंगलवार को अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

यूनान के सितसिपास ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाते हुए चेक गणराज्य के जिरी लेहेका को 6-3, 7-6(2), 6-4 से मात दी।

बेलारूस की अजारेंका ने एकतरफा क्वार्टरफाइनल में अमेरिकी पेशेवर और तीसरी सीड जेसिका पेगुला को 6-4, 6-1 से हराया।

रॉड लेवर एरिना पर पदार्पण करते हुए 21 वर्षीय लेहेका ने दमखम दिखाया। युवा चेक खिलाड़ी ने बेसलाइन से आत्मविश्वास से प्रहार किया, लेकिन वह महत्वपूर्ण क्षणों में अपने यूनानी प्रतिद्वंदी के अनुभव का मुकाबला करने में असमर्थ रहे।

सितसिपास ने अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से सिर्फ दो कदम दूर पहुंचने के बाद कहा, "इस बार यह किसी भी अन्य मैच (इस सप्ताह) से अलग महसूस हुआ, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अंत में मुझे एक समाधान मिला। यह तीन-सेट बहुत ही कठिन थे। मुझे लगता है कि जिरी का टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने हाल ही में अच्छा खेलना शुरू किया है और मैं उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"

सेमीफाइनल में सितसिपास का सामना कारेन खचानोव से होगा।

दूसरी ओर, एक दशक पहले दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी रह चुकी 33 वर्षीय अजारेंका मेलबर्न पार्क में आत्मविश्वास से लबरेज नजर आयीं। साल 2012 और 2013 में लगातार दो बार मेलबर्न में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली अजारेंका के खेल का जवाब अमेरिकी पेशेवर पेगुला के पास फिलहाल नहीं था।

अजारेंका 2013 के खिताबी मुकाबले के बाद मेलबर्न में अपना पहला सेमीफाइनल खेलेंगी।

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला 26 जनवरी को विंबलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से होगा जो क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 2017 की फ्रेंच ओपन चैंपियन जेलेना ओस्तापेंको को 6-2, 6-4 से हराकर आ रही हैं।

अजारेंका ने खेल की शुरूआत आक्रामक तरीके से की और एक रणनीति के तहत पेगुला को लगातार उलझाये रखा। अजारेंका ने खेल के 12वें मिनट में ही तीसरी वरीय प्राप्त पेगुला पर 3-0 की बढ़त हासिल कर ली। पेगुल ने इसके बाद थोड़ी प्रतिद्वंद्विता दिखाई लेकिन वह पहला सेट 6-4 से हार गयीं। दूसरे सेट में अजारेंका ने पेगुला को पांव जमाने का कोई मौका नहीं दिया और 6-1 से सेट एवं मैच जीत लिया।

अजारेंका ने मैच के बाद कहा, “ मैंने अपनी मानसिकता पर बहुत काम किया, उन चीजों पर खुद को चुनौती दी जो मैं पहले नहीं कर पायी थी। जब आप बड़ी सफलता हासिल करते हैं, तो कभी-कभी आप रूढ़िवादी हो जाते हैं और नयी चीजों को आजमाने में झिझकते हैं। मैं ऐसी ही थी।”

शादाब

वार्ता

More News
डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

डिकॉक और राहुल ने चेन्नई को दिखाया आइना, लखनऊ आठ विकेट से जीता

19 Apr 2024 | 11:33 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) क्विंटन डिकॉक (54) और कप्तान केएल राहुल (82) के बीच 134 रन की शतकीय साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पीट कर अपने मनोबल में इजाफा किया।

see more..
पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

पाल नौकायन का 17 सदस्यीय भारतीय दल फ्रांस में करेंगा स्पर्धा

19 Apr 2024 | 11:03 PM

हाइरेस 19 अप्रैल (वार्ता) नेत्रा कुमानन की अगुवाई में रविवार को फ्रांस में शुरु हो रहे पेरिस 2024 ओलंपिक क्वालीफायर में 17 सदस्यीय पाल नौकायन का भारतीय दल स्पर्धा करेगा।

see more..
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी और अमन हारकर ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 10:57 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल और इसके बाद एक अन्य सेमीफाइनल में मुकाबले में अमन सहरावत को शुक्रवार को पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग हारकर एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image