Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:41 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


ऑटो ऋण चूककर्ताओं में आयेगी कमी : मूडीज

मुंबई 19 मई (वार्ता) वैश्विक साख निर्धारक एजेंसी मूडीज ने कहा है कि भारतीय ऑटो बाजार में अल्पावधि में ऋण चूककर्ताओं की संख्या भले ही अधिक है लेकिन दीर्घवाधि में रिण भुगतान नहीं करने वालो की संख्या में कमी आयी है। मूडीज इंवेस्टर सर्विस की आज जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीन महीने तक ऑटो ऋण नहीं चुकाने वालों की संख्या में वृद्धि हुयी है लेकिन छह महीने तक रिण का भुगतान नहीं करने वालो की संख्या में कमी देखी जा रही है। मूडीज के विश्लेषक विंसेंट टोर्डो ने कहा, “भारत में व्यावसायिक वाहन के लिए ऐसे लोगों को रिण दिया जाता है जिनकी नियमित अाय नहीं है और स्व रोजगार में लगे हैं। वित्तीय संस्थानों के साथ कारोबार का कम अनुभव और निम्न आय के कारण ऐसे लोगों द्वारा कर्ज की अदायगी नहीं कर पाना समान्य है। लेकिन, इसका यह अर्थ नहीं है कि वे दीर्घावधि में ऋण का भुगतान नहीं करना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एशिया-प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों में वाहन खरीदने के लिए स्थाई आय वालों को ऋण दिया जाता है जबकि भारत में दूसरी परिसंपत्तियों को गिरवी रखकर वाहन रिण लिया जाता है। सूरज/ शेखर वार्ता

There is no row at position 0.
image