Friday, Mar 29 2024 | Time 04:12 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


यात्री वाहनों के साथ ही दुपहिया वाहनों के खंड पर भी दबाव रहा। इनकी बिक्री 2.91 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 19,46,811 इकाई रही। श्री माथुर ने बताया कि पश्चिम बंगाल में दुपहिया वाहन खरीदने के लिए लाइसेंस अनिवार्य करने से वहाँ बिक्री प्रभावित हुई। इस खंड में स्कूटरों की बिक्री 0.60 प्रतिशत घटकर 6,69,416 इकाई और मोपेडों की बिक्री 13.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,883 इकाई रह गयी। मोटरसाइकिलों की बिक्री 6.18 फीसदी बढ़कर 12,06,512 इकाई पर पहुँच गयी।
वाणिज्यिक वाहनों का प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ है। श्री माथुर ने कहा कि सियाम जल्द ही इस खंड के लिए बिक्री के अपने पूर्वानुमान को बढ़ायेगा। मध्यम तथा भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 28.54 प्रतिशत तथा हल्के वाणिज्यिक वाहनों की 30.25 प्रतिशत बढ़कर क्रमश: 34,072 इकाई और 50,596 इकाई हो गयी।
अगस्त में देश में कुल 63,199 तिपहिया वाहन बिके। इस प्रकार एक साल पहले की तुलना में इनकी बिक्री 22.83 प्रतिशत बढ़ी है। सभी खंडों के वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 3.43 प्रतिशत बढ़कर 23,81,931 इकाई पर पहुँच गयी। अगस्त 2017 में देश में कुल 23,02,902 वाहन बिके थे।
निर्यात के मार्चे पर अगस्त में प्रदर्शन बेहतर रहा। सभी खंडों के सभी वाहनों का कुल निर्यात 23.70 प्रतिशत बढ़कर 4,11,357 पर पहुँच गया। इसमें यात्री वाहनों के निर्यात में 7.13 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों में 27.18 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों में 61.82 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों में 22.15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।
अजीत टंडन
वार्ता
There is no row at position 0.
image