Monday, Jan 13 2025 | Time 19:50 Hrs(IST)
image
बिजनेस


अवीवा इंडिया अपने नए सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार किया

अवीवा इंडिया अपने नए सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार किया

नयी दिल्ली, 01 अगस्त (वार्ता) निजी जीवन बीमा कंपनी अवीवा लाईफ इंश्योरेन्स ने आज दो इन्श्योरेन्स प्लान अवीवा सिग्नेचर इन्वेस्टमेन्ट प्लान प्लेटिनम और एन्हान्स्ड अवीवा सिग्नेचर 3डी टर्म प्लान विद प्रीवेन्टिव वैलनैस पैकेज- के साथ अपनी प्रमुख सिग्नेचर सीरीज़ का विस्तार करने की घोषणा की।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इस पेशकश के साथ अवीवा अपने प्रोडक्टों में प्रीवेन्टिव वैलनैस को शामिल करने वाला पहला ब्राण्ड बन गया है। अवीवा के उपभोक्ताओं की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनी के दृष्टिकोण ‘लिव लाईफ’ के तहत दोनों प्लान डिज़ाइन किए गए हैं, जो आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ समग्र कल्याण को भी सुनिश्चित करेंगे।

उसने कहा कि आधुनिक फीचर जैसे कस्टमाइज़ेबल कवरेज, बचत एवं वैल्यू-एडेड वैलनैस सेवाओं के साथ ये नए प्लान उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट मूल्य एवं समग्र फाइनैंशियल समाधान उपलब्ध कराने की अवीवा की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

शेखर

वार्ता

More News
दिसंबर में खुदरा महंगाई में आयी नरमी

दिसंबर में खुदरा महंगाई में आयी नरमी

13 Jan 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) खाने पीने की चीजों जैसे फल , सब्जियों, दाल दलहन, मसालें, मांस और मछली आदि की कीमतों में नरमी आने से दिसंबर 2024 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित खुदरा महंगाई 5.22 प्रतिशत पर रही है जबकि नवंबर 2024 में यह 5.48 प्रतिशत पर रही थी।

see more..
image