खेलPosted at: Aug 30 2024 10:25PM पैरालंपिक निशानेबाजी में अवनि ने स्वर्ण और मोना ने कांस्य पदक जीता
पेरिस 30 अगस्त (वार्ता) भारतीय महिला निशानेबाज अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल ने शुक्रवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग की स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक जीते वहीं पुरुष वर्ग में निशानेबाज मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टर एसएच 1 के फाइनल में जगह बना ली है।
इससे पहले आज यहां फाइनल मुकाबले में अवनि ने पैरालंपिक निशानेबाजी में नया रिकार्ड बनाते हुए 249.7 का स्कोर हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दक्षिण कोरिया की ली युनरी और अवनि के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अवनि ने आखिरी शॉट पर 10.5 का स्कोर किया। वहीं कोरियाई निशानेबाज का आखिरी शॉट पर 6.8 का स्कोर रहा। इसी के साथ अवनि ने स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। युनरी को 246.8 के स्कोर के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं मोना अग्रवाल ने 228.7 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। इसी के साथ अवनि पैरालंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई है।
पुरुष वर्ग में मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 वर्ग की स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 565.12 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
नवराल ने खराब शुरुआत के बाद फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला आज खेला जायेगा। हालांकि निशानेबाज रुद्रांश खंडेलवाल 561 अंकों के साथ नौवें स्थान रहे। इस स्पर्धा में शीर्ष आठ खिलाड़ियों को फाइनल खेलने का मौका मिलता है।
जांगिड़ राम
वार्ता