Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कैंसर के रोकथाम में जागरूकता बेहद महत्वपूर्णः आरजीसीआईआरसी

कैंसर के रोकथाम में जागरूकता बेहद महत्वपूर्णः आरजीसीआईआरसी

नई दिल्ली 07 अप्रैल (वार्ता) नियमित स्क्रीनिंग के माध्यम से 50 प्रतिशत से अधिक कैंसर को आसानी से रोका जा सकता है।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी), के विशेषज्ञों ने कैंसर और उसे रोकने के लिए नियमित जांच की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने की बात पर जोर दिया है। प्रति वर्ष कैंसर से लाखों मौतों की रोकथाम के प्रति शिक्षा के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता बहुत जरूरी है।

आरजीसीआईआरसी के चेयर मेडिकल ओंकोलॉजी तथा ब्रेस्ट एवं सार्कोमा सर्विसेज के प्रमुख डॉ. डी. सी. डोवल ने कहा, ‘‘स्तन कैंसर को लेकर लोगों में जानकारी की कमी है। लोग अक्सर दूसरों के अनुभव का अनुसरण करते हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि हर स्तन कैंसर अपने आप में दूसरे से अलग होता है और इसीलिए उसका इलाज, कारण एवं परिणाम भी अलग होता है। उन्होंने कहा कि, स्तन कैंसर का जल्दी पता चलने पर नई टेक्नोलॉजी की मदद से इलाज के बाद स्तन सुरक्षित रखना संभव हो पाता है।’’ डॉ. डोवल ने कहा कि, ‘‘हाल के वर्षों में, बहुत सारी प्रगति हुई है। पारंपरिक कीमोथेरेपी को अन्य थेरेपी जैसे एंडोक्राइन थेरेपी, टोर्गेटेड थेरेपी या इम्यूनोथेरेपी के साथ पूरक किया जा रहा है। डॉ. डोवल ने कहा कि स्तन कैंसर का प्रबंधन मल्टी मॉडल उपचार का सही उदाहरण है और स्तन कैंसर के प्रत्येक मामले में व्यक्तिगत और विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है।’’

आरजीसीआईआरसी के सीनियर कंसल्टेंट एवं चीफ ऑफ ब्रेस्ट सर्विसेज डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि, ‘‘कोविड महामारी के कारण कैंसर के इलाज पर बुरा प्रभाव पड़ा है और इस कारण से कैंसर के एडवांस्ड स्टेज में पहुंचने का खतरा बढ़ गया है। पहले हम स्तन कैंसर के करीब 70 प्रतिशत मामले शुरुआती स्टेज पर पता लगाने में सक्षम थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से लोगों ने जांच बंद कर दी है और अब करीब 50 प्रतिशत केस एडवांस्ड स्टेज में ही पकड़ में आते हैं। निसंदेह कोविड से जुड़ी सावधानियां बरतना जरूरी है, लेकिन किसी को भी कैंसर के इलाज में कोताही नहीं बरतनी चाहिए, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।’’

आरजीसीआईआरसी के कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि, “कैंसर का ईलाज सम्भव है यदि इसका जल्दी पता चल जाये और जल्द से जल्द निदान करते हुए उचित उपचार लिया जाए। नियमित स्क्रिनिंग से कैंसर के कई मामलों का पता प्रारंभिक अवस्था में लगाया जा सकता है। महिलाओं में, आधे से अधिक कैंसर गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर के होते हैं और मैमोग्राफी एवं पीएपी स्मीयर परीक्षणों के माध्यम से प्रारंभिक अवस्था में स्क्रीनिंग करके इन दोनों कैंसर का आसानी से पता लगाया जा सकता है। जल्दी पता चलने की स्थिति में 90 फीसदी कैंसर ठीक हो सकते हैं। इसी तरह, पुरुषों के मामले में, सबसे आम कैंसर फेफड़े और मौखिक कैंसर हैं।’’

शेखर

वार्ता

More News
स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

स्टीलबर्ड ने लाँच किये साइकिलिंग और स्केटिंग हेलमेट

19 Apr 2024 | 7:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) स्टीलबर्ड हेलमेट की इकाई स्टीलबर्ड बेबी टॉयज ने आज साइकिलिंग और स्केटिंग के लिए खास तौर पर तैयार किए गए बेबी हेलमेट लॉन्च किए।

see more..
डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

डेल टेक्नोलॉजीज ने एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन किये लाँच

19 Apr 2024 | 7:17 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) डेल टेक्नोलॉजीज ने आज भारत में आधिकारिक तौर पर वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और मोबाइल वर्कस्टेशन की नयी रेंट लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी कीमत 110999 रुपये से लेकर 260699 रुपये तक है।

see more..
वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

वित्त वर्ष 2024 में एंड्रोमेडा का ऋण वितरण 23 प्रतिशत बढ़ा

19 Apr 2024 | 7:02 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) ऋण वितरण नेटवर्क एंड्रोमेडा सेल्स एंड डिस्ट्रीब्युशन प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 में ऋण वितरण 23 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 75,397 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आवास ऋण सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन का मुख्य योगदान रहा। वित्त वर्ष 2023 में ऋण वितरण 61074 करोड़ रुपये रहा था।

see more..
image