Monday, Jan 13 2025 | Time 03:16 Hrs(IST)
image
बिजनेस


एक्सिस बैंक और इंडिया एसएमई फोरम ने प्रदान किए ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स

एक्सिस बैंक और इंडिया एसएमई फोरम ने प्रदान किए ‘एसएमई-100’ अवार्ड्स

नयी दिल्ली 27 अक्टूबर,(वार्ता) निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक ने इंडिया एसएमई फोरम के साथ साझेदारी में आज इंडिया एसएमई 100 अवार्ड्स के 10वें संस्करण में एसएमई इंडस्ट्री में असाधारण योगदान और उपलब्धियों के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सम्मानित किया।

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी की मौजूदगी में ये पुरस्कार प्रदान किये गये। बैंक और इंडिया एसएमई फोरम ने देश भर के 54 मध्यम, 36 लघु और 10 माइक्रो सेगमेंट उद्यमों को पुरस्कार प्रदान किए। ये एमएसएमई ऑटोमोबाइल कम्पोनेंट्स, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, फूड प्रोसेसिंग और टैक्सटाइल्स इंडस्ट्री जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। विजेताओं की सूची में महाराष्ट्र राज्य का दबदबा रहा और प्रदेश के 15 एमएसएमई ने इस समारोह में पुरस्कार हासिल किए। इसके बाद तमिलनाडु, कर्नाटक, नई दिल्ली और गुजरात का स्थान रहा।

इस वर्ष, पुरस्कारों के लिए देश भर से 32,000 से अधिक नामांकन किये गये। विजेताओं का मूल्यांकन और चयन 15 सदस्यीय पैनल द्वारा उनके विकास प्रदर्शन, वित्तीय मजबूती, इनोवेशन, काम करने वाले लोगों का समूह, अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण और कॉर्पोरेट उत्कृष्टता सहित विभिन्न मापदंडों पर किया गया था।

इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा, “हमारे लिए यह बेहद गर्व की बात है कि हमें भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में असाधारण योगदान देने वाले एमएसएमई को सम्मानित करने का अवसर मिला है। अपनी गतिशीलता, लचीलेपन और इनोवेशन के लिए निरंतर प्रयास करने के साथ, एमएसएमई अपने संचालन को बनाए रखने और मजबूत करने के लिए भी लगातार कदम उठा रहे हैं। इस दिशा में आगे बढ़ते हुए वे उत्पादन विधियों में सुधार और आधुनिक वैज्ञानिक प्रबंधन क्षमताओं पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक्सिस बैंक में हम अपने देश के जीवंत एमएसएमई के लिए विकास को गति देने और सफलता के नए क्षितिज तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इन पुरस्कारों के जरिये हम पूरे भारत में एमएसएमई की उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाते हैं और इस उद्योग में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन को सबके सामने लाने का प्रयास करते हैं।”

शेखर

वार्ता

More News
छत्तीसगढ: विभिन्न क्षेत्रों में अडानी समूह के 75 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

छत्तीसगढ: विभिन्न क्षेत्रों में अडानी समूह के 75 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

12 Jan 2025 | 7:14 PM

रायपुर 12 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से रविवार को यहां उनके निवास में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान श्री अडानी ने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा परियोजनाओं व सीमेंट उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में 75,000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।

see more..
image