कुशीनगर 09 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुरूवार को बताया कि अष्टम आयुर्वेद दिवस की थीम ‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’ घोषित की गयी है और शुक्रवार को इसी थीम पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा- छात्रों में आयुर्वेद का प्रचार प्रसार आयुर्वेद दिवस के माध्यम से छात्र-छात्राओं के मध्य आयुर्वेद के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कराया जाना है। विद्यालयों महाविद्यालयों में आयुर्वेद संबंधी औषधि उपवन विकसित किए जाने, चित्रकारी प्रतियोगिता एवं विभिन्न नवाचार पर प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद दिवस हेतु छात्रों में आयुर्वेद से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं यथा कला, आयुर्वेदिक रेसिपी, स्लोगन, पोस्टर, निबंध, मॉडल मेकिंग कंपटीशन, वाद-विवाद प्रतियोगिता बच्चों में आयुर्वेदिक थीम पर खेल, कार्टून एवं स्टोरी मेकिंग आदि का आयोजन किया जाएगा।
इसी तरह जिला कृषि अधिकारी व उप कृषि निदेशक, किसानों के लिए आयुर्वेद प्रदेश के किसानों के मध्य राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड द्वारा विकसित 110 प्रकार के औषधीय पौधों की खेती का प्रचार प्रसार किया जाएगा अतिरिक्त संसाधन के रूप में औषधीय पौधों की खेती हर्बल कीट नियंत्रण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में भी किसानों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण पहलू है। इस दृष्टि से लोगों संतुलित जीवनशैली, उचित खान-पान व्यायाम आदि को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। स्वास्थ्य एवं औषधीयों के विषय में जनसामान्य को परामर्श देने हेतु आयुष की समस्त विधाओं (आयुर्वेद, होम्योपैथी. यूनानी एवं एलोपैथी) के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे।
सं सोनिया
वार्ता