Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बुलबुल प्रभावित दक्षिणी 24 परगना जिले में बाबुल का जबरदस्त विरोध

बुलबुल प्रभावित दक्षिणी 24 परगना जिले में बाबुल का जबरदस्त विरोध

नमखाना, 13 नवम्बर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में बुलबुल तूफान से प्रभावित दक्षिणी 24 परगना जिले में बुधवार को स्थिति का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा और कुछ लोगों ने उनसे वापस चले जाने को कहा।

श्री सुप्रियो जब तूफान प्रभावित इलाके नमखाना पहुंचे, तभी प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले को रोक लिया और उन्हें काले झंडे दिखाये।

इससे पहले श्री सुप्रियो ने मंगलवार को कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर दक्षिणी 24 परगना जिले में नमखाना और बक्खाली इलाके में जायेंगे, जहां शुक्रवार और शनिवार को आए चक्रवाती तूफान से हजारों लोग बेघर हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका यह दाैरा राजनीतिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े हैं।

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक एक केंद्रीय टीम के शुक्रवार को यहां आने की संभावना है, जो तूफान प्रभावित क्षेत्र में जमीनी स्थिति का आकलन करेगी।

टंडन.श्रवण

वार्ता

image