Friday, Apr 19 2024 | Time 16:54 Hrs(IST)
image
भारत


बाबुल सुप्रियो ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

बाबुल सुप्रियो ने सांसद पद से दिया इस्तीफा

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री सुप्रियो ने यहाँ लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के आवास पर उनसे मुलाकात की और अपने इस्तीफे की औपचारिकताएं पूरी की।

लोकसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपने के बाद श्री सुप्रियो ने संवाददाताओं से कहा , “ मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन भाजपा से शुरू किया था। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझमें आत्मविश्वास दिखाया।”

उन्होंने कहा , “ मैंने पूरे मन से राजनीति छोड़ दी थी। मैंने सोचा था कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं, तो मुझे अपने लिए सांसद की सीट नहीं रखनी चाहिए।”

श्री सुप्रियो ने कहा, “ मैं योग गुरु बाबा रामदेव के आशीर्वाद से राजनीति में आया था। मैं उनका आशीर्वाद लेने हरिद्वार जाऊंगा।”

उन्होंने कहा, “ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने मुझसे कहा है कि जनता और समाज की सेवा के लिए अभी मुझे राजनीति में रहना चाहिए। मैं सेवा की भावना के साथ लोगों के बीच ही रहूंगा।”

पिछले महीने तृणमूल में शामिल होने के ठीक बाद सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा। वह भाजपा के टिकट पर पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लगातार दो बार सांसद चुने गए थे।

श्री मोदी के मंत्रिमंडल में वह राज्यमंत्री भी बनाए गए थे , लेकिन पिछले दिनों हुए मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें हटा दिया गया था। उसके बाद उन्होंने रातों-रात राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया और कुछ ही दिनों बाद वह तृणमूल में शामिल हो गए।

प्रणव टंडन

वार्ता

वार्ता

More News
टिंडर का ‘एवरी सिंगल वोट काउंट्स’ जागरूकता अभियान

टिंडर का ‘एवरी सिंगल वोट काउंट्स’ जागरूकता अभियान

19 Apr 2024 | 4:20 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) नए लोगों से मिलने के ऐप टिंडर ने आम चुनाव में मद्देनजर देश में ‘एवरी सिंगल वोट काउंट्स’ जागरूकता अभियान शुरू किया है।

see more..
महिला आयोग का महिला के साथ  दरिंदगी पर नोटिस

महिला आयोग का महिला के साथ दरिंदगी पर नोटिस

19 Apr 2024 | 4:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्यप्रदेश में एक महिला के साथ दरिंदगी होने पर राज्य पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर तीन दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

see more..
तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

तेजस मार्क 1 ए के लिए वायु सेना के साथ अभी अनुबंध नहीं हुआ : एचएएल

19 Apr 2024 | 4:21 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि 97 तेजस मार्क 1 ए लड़ाकू विमानों की खरीद के संबंध में अभी वायु सेना के साथ समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किये गये हैं।

see more..
शाह ने की लोगों से देश के विकास एवं सुरक्षा के लिए मतदान करने की अपील

शाह ने की लोगों से देश के विकास एवं सुरक्षा के लिए मतदान करने की अपील

19 Apr 2024 | 4:20 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा चुनावों के पहले चरण में लोगों से देश के विकास, सुरक्षा, एकता एवं संप्रभुता के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।

see more..
image