Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:27 Hrs(IST)
image
दुनिया


बैचेलेट ने संरा मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

बैचेलेट ने संरा मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला

जेनेवा 04 सितंबर (रायटर) चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचेलेट ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

सुश्री बैचेलेट ने सोमवार को कार्यभार संभालने के बाद म्यांमार से राेहिंग्या शरणार्थियों के खिलाफ चलाये गये अभियान की रिपोर्टिंग करने वाले संवाद समिति रायटर के दो संवाददाताओं को तत्काल रिहा करने को कहा है जिन्हें वहां की एक अदालत ने सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन केे मामले में दोषी करार दिया है।

सुश्री बैचेलेट को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जॉर्डन के राजनयिक जइद राद अल हुसैन के स्थान पर नया मानवाधिकार प्रमुख नियुक्त किया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गत माह उनकी नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया था। सुश्री बैचेलेट को अगस्तो पिनोचेट की तानाशाही के दौरान यातनाएं भी दी गई थी लेकिन बाद में वह दो बार चिली की राष्ट्रपति रहीं।

image