पेरिस 29 अगस्त (वार्ता) भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार, तरुण ढिल्लों, सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने गुरुवार को पुरुष एकल मैच और पलक कोहली ने महिला एकल के अपने शुरुआती मुकाबलों में जीत दर्ज की।
तरुण ढिल्लों ने मैच में अपनी शानदार शुरुआत करते हुए ब्राजील के ओलिवेरा रोजेरियो जूनियर जेवियर डी को 2-0 से हराया। मैच में तरुण ढिल्लों ने ओलिवेरो रोजेरिया को 21-17, 21-19 से हराकर जीत दर्ज की।
एक अन्य मैच में नितेश कुमार ने कड़े मुकाबले वाले ग्रुप मैच में हमवतन मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हराया।
मनोज का अगला मुकाबला शुक्रवार को थाईलैंड के मोंगखोन बन्सन से होगा। वहीं नितेश कुमार का मुकाबला 30 अगस्त को चीन के जियानयुआन यांग से भिड़ेगे।
वहीं महिला एकल मुकाबले में भारत की पलक कोहली ने फ्रांस की मिलना सुरेउ को 2-0 से हराया। पलक ने आज खेले गए मैच में सुरेउ को 21-12, 21-14 से शिकस्त दी। पलक का शुक्रवार को अगले दौर में इंडोनेशिया की लीनी रात्री ओक्टिला से मुकाबला होगा।
इससे पहले सुकांत कदम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के अमीन बुरहानुद्दीन को 2-1 से हराया। वहीं एक अन्य मुकाबले में सुहास यतिराज ने इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी पर 2-0 से जीत दर्ज की।
आज यहां खेले गये मुकाबले में सुकांत कदम ने मलेशिया के अमीन बुरहानुद्दीन पर 17-21, 21-15, 22-20 से जीत दर्ज की। कदम ने पहले गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए विश्व के नंबर चार खिलाड़ी अमीन को दूसरे और तीसरे गेम में हराकर मुकाबला अपने नाम किया।
41 वर्षीय सुहास यतिराज ने विश्व के नंबर 8 खिलाड़ी इंडोनेशिया के हिकमत रामदानी को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-5 से हराया। सुहास का अगला मुकाबला कोरियाई खिलाड़ी के साथ शुक्रवार को होगा।
इसी तरह भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री को अमेरिका के माइल्स क्रेजवेस्की और जेसी साइमन ने 2-0 से हराया। मैच में एक समय भारतीय जोड़ी अच्छा खेल रही थी लेकिन आखिरी समय पर अमेरिकी जोड़ी ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते 21-23, 21-11 से मुकाबला जीत लिया।
जांगिड़ राम
वार्ता