राज्य » राजस्थानPosted at: Sep 4 2024 6:16PM बागडे ने दी शिक्षक दिवस पर शुभकामनायें
जयपुर 04 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शिक्षक दिवस पर बधाई और शुभकामनायें दी हैं।
श्री बागडे ने पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक एवं विचारक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण करते हुये कहा कि शिक्षक शिक्षा ही प्रदान नहीं करते बल्कि विद्यार्थी का जीवन गढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिये शिक्षक वंदनीय, अभिनंदनीय है।
श्री बागडे ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने और चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति के संस्कार प्रदान करने वाली शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया है।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता