Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बघेल ने लोकवाणी प्रसारण में प्रदेश की जनता के सवालों का दिया जवाब

बघेल ने लोकवाणी प्रसारण में प्रदेश की जनता के सवालों का दिया जवाब

रायपुर,10 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'लोकवाणी’ के चौथे प्रसारण में आज नगरीय विकास का नया दौर विषय पर प्रदेश की जनता के सवालों का जवाब दिया।

श्री बघेल ने नगरीय विकास के संबंध में लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्रों में वर्षा जल संचय और नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने अनेक योजनाएं संचालित है। उन्होंने कहा कि पेयजल और नगर की बसाहट बुनियादी जरूरतें हैं।

उन्होंने भू-जल स्तर के गिरने पर चिंता जतायी और कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण हमारे शहरों का विकास सीमेंट और कांक्रीट से किया जाना है। उन्होंने कहा कि शहरों के बहुत से हिस्से, घरों, व्यवसायिक भवनों, सड़कों आदि के कारण इतने ठोस हो गए हैं कि बरसात का पानी भी जमीन के भीतर नहीं जा पाता, जिससे भू-जल स्तर लगातार गिरते जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने नियमों में संशोधन करके अब प्रत्येक आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया है।

लक्ष्मण विश्वकर्मा

वार्ता

image