Friday, Apr 19 2024 | Time 05:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बघेल ने की अनेक घोषणाएं

बघेल ने की अनेक घोषणाएं

बीजापुर, 01 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर अंचल के बीजापुर और सुकमा जिले के लिए अनेक घोषणाएं की हैं।

श्री बघेल ने शुक्रवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम में कागज कारखाना खोलने के साथ ही सुकमा जिले के तोंगपाल, गादीरास और जगरगुंडा में उप तहसील बनाने की घोषणा की है। श्री बघेल ने बस्तर संभाग के चार स्थानों पर चैपाल लगाई। जगदलपुर से रवाना होकर सबसे पहले वे सुकमा जिले के पोलमपल्ली पहुंचे। थाने में जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। नक्सल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और चौपाल में लोगों से चर्चा की।

श्री बघेल इसके बाद भोपालपटनम पहुंचे। वहां कागज का कारखाना स्थापित करने की घोषणा की। हाईस्कूल मैदान में लगी चैपाल में उन्होंने करोड़ों रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। पोलमपल्ली में श्री बघेल ने नक्सलियों से बातचीत के लिए यह शर्त रखी कि वे पहले हथियार डालें। उन्होंने कहा कि हथियार डाले बिना नक्सलियों से किसी प्रकार की बातचीत नहीं हो सकती।

सं प्रशांत

वार्ता

image