Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:19 Hrs(IST)
image
दुनिया


बहरीन ने सऊदी तेल संयंत्र पर हमले में ईरान का हाथ बताया

बहरीन ने सऊदी तेल संयंत्र पर हमले में ईरान का हाथ बताया

मॉस्कों, 29 सितंबर (स्पूतनिक) बहरीन के विदेश मंत्री खालिद अहमद बिन मोहम्मद अल खलीफा ने सऊदी तेल संयंत्र अरामको पर हुए ड्रोन में हमले में ईरान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए रविवार को अंतराष्ट्रीय समुदाय से ईरान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

अमेरिका के न्यू योर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की 74वीं महासभा में श्री खालिद ने ईरान पर कथित तौर पर आरोप लगाते हुए कहा, “ हमने महासभा और सुरक्षा परिषद में अंतराष्ट्रीय समुदाय से ईरान द्वारा तेल संयंत्रों पर हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।”

उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर को सऊदी अरब की दो पेट्रोलियम कंपनी अबकैक और खुरेज में ड्रोन से हमला किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी हालांकि यमन के हौथी विद्रोहियों ने ली थी। अमेरिकी लगातार इसके पीछे ईरान का हाथ होने की बात कह रहा हुई। ईरान हालांकि अमेरिका समेत अन्य देशों के आरोपों को शुरू से नकारता आया है।

जतिन

स्पूतनिक

image