Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:24 Hrs(IST)
image
खेल


बेयरस्टो का शतक, इंग्लैंड के 305

बेयरस्टो का शतक, इंग्लैंड के 305

चेस्टर-ली-स्ट्रीट, 03 जुलाई (वार्ता) ओपनर जॉनी बेयरस्टो (106) के लगातार दूसरे शतक से मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को 50 ओवर में आठ विकेट पर 305 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

बेयरस्टो ने अपना लगातार दूसरा शतक बनाया और 99 गेंदों पर 106 रन की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 111 रन बनाए थे। बेयरस्टो का यह नौंवां वनडे शतक है। उन्होंने जैसन रॉय (60) के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन और जो रुट (24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड इन साझेदारियों की बदौलत एक समय 30 ओवर में 194 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में था लेकिन न्यूजीलैंड ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 305 तक रोक दिया। इंग्लैंड ने आखिरी 20 ओवरों में मात्र 111 रन बटोरे और इस दौरान छह विकेट भी गंवाए।

बेयरस्टो का विकेट 206 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद केवल कप्तान इयोन मोर्गन विकेट पर टिके और उन्होंने 40 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 42 रन बनाए। मोर्गन टीम के 272 के स्कोर पर आउट हुए। निचले क्रम में लियाम प्लंकेट ने नाबाद 15 और आदिल राशिद ने 16 रन बनाकर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया।

2019 में यह आठवां मौका है जब इंग्लैंड ने किसी वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को यदि यह मैच जीतना है तो उसे रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा।

न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 56 रन पर दो विकेट, मैट हैनरी ने 54 रन पर दो विकेट और जेम्स नीशम ने 41 रन पर दो विकेट लिए। मिशेल सेंटनर और टिम साउदी को एक-एक विकेट मिला।

 

More News
यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

यशस्वी की शतकीय पारी ने मुंबई इंडियंस नौ विकेट से हराया

22 Apr 2024 | 11:59 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) संदीप शर्मा की 18 रन देकर पांच विकेट की घातक गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल नाबाद (104) और संजू सैमसन नाबाद (38) की शानदार पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस को नौ विकेट हरा दिया है। यह राजस्थान की आठ मैचों में सातवीं जीत हैं।

see more..
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
image