Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:29 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


बजाज ऑटो और कावासाकी के भारत में गठबंधन समाप्त

बजाज ऑटो और कावासाकी के भारत में गठबंधन समाप्त

नयी दिल्ली, 25 मार्च (वार्ता) मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल बनाने वाली जापान की कंपनी कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज जापान के साथ अपना गठबंधन एक अप्रैल 2017 से समाप्त करने की घोषणा की है। बजाज ने आज यहां जारी बयान में बताया कि एक अप्रैल से वह केटीएम ब्रांड से मोटरसाइकिलों की बिक्री नहीं करेगी और अब तक बेची गयी मोटरसाइकिलों को किसी तरह की सेवाएं नहीं देगी बल्कि जापानी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई इंडिया कावासाकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड भारत में केटीएम ब्रांड की मोटरसाइकिलों की बिक्री करने के साथ ही उससे जुड़ी सेवाएं भी देगी। बजाज ऑटो के प्रोबाइटिंग के अध्यक्ष अमित नंदी ने बताया कि वर्ष 2009 से कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री उनके नेटवर्क से की जा रही थी लेकिन अब दोनों कंपनियाें ने भारत अपना गठबंधन समाप्त करने का निर्णय लिया है। भारत को छोड़कर दुनिया के अन्य हिस्सों में दोनों के कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे और भविष्य में दोनों कंपनियां एक साथ आ सकती हैं। शेखर आजाद आशा वार्ता

There is no row at position 0.
image