Friday, Mar 29 2024 | Time 11:18 Hrs(IST)
image
ऑटोवर्ल्ड


बजाज ने बीएस-4 इंजन के साथ पेश की पल्सर

बजाज ने बीएस-4 इंजन के साथ पेश की पल्सर

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) दुपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने आज अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल पल्सर के दो संस्करणों को भारत स्टेज (बीएस)-4 मानक इंजन के साथ पेश किया है, जिनकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1,33,883 रुपये तक है। कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पल्सर एनएस 200 की कीमत 96,453 रुपये तथा आरएस200 के नॉन एबीएस वेरिएंट की कीमत 1,21,881 रुपये तथा एबीएस वेरिएंट की 1,21,881 रुपये है। उसने बताया कि आरएस200 में नयी टेक्नोलॉजी के एबीएस, फ्यूल इनजेक्शन, लिक्विड कूलिंग, पेरिमीटर फ्रेम और ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैम्प लगाये गये हैं। इसकी अधिकतम गति 141 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसे रेसिंग ब्लू तथा ग्रेफाइट ब्लैक रंगों में पेश किया गया है। बजाज ने एनएस200 मॉडल दोबारा उतारा है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 96,453 रुपये है। उसने कहा कि इसके 2017 संस्करण में लिक्विड कूल्ड, चार वाल्व वाला ट्रिपल स्पार्क इंजन है जो बीएस-4 मानक को पूरा करता है। इसे गेफाइट ब्लैक, मिराज ह्वाइट तथा वाइल्ड रेड रंगों में उतारा गया है। अजीत अर्चना वार्ता

There is no row at position 0.
image