Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:03 Hrs(IST)
image
खेल


ज्वेरेव को लेकर भिड़े किर्गियोस और बेकर

ज्वेरेव को लेकर भिड़े किर्गियोस और बेकर

मेलबोर्न, 30 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस और जर्मनी के पूर्व टेनिस लीजेंड बोरिस बेकर विश्व के सातवें नंबर के टेनिस खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बीच एक खचाखच भरे क्लब में डांस करने को लेकर सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ गये।

ज्वेरेव के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक जर्मन डिजाइनर फिलिप प्लेन ने पोस्ट किया लेकिन बाद में इसे हटा लिया था। इस बात का कोई संकेत नहीं है कि यह वीडियो कब लिया गया। जवेरव की टीम ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

23 वर्षीय ज्वेरेव ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के सर्बिया और क्रोएशिया में हाल में आयोजित एड्रिया टूर में हिस्सा लिया था जिसमें जोकोविच, ग्रिगोर दिमित्रोव , बोर्ना कोरिच और विक्टर ट्रायकी कोरोना से संक्रमित हो गए थे। ज्वेरेव और उनकी टीम का टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा था और नियमित टेस्ट करवा रहे थे। ज्वेरेव ने खुद को आइसोलेशन में रखने का दावा भी किया था। लेकिन उनका एक क्लब में डांस करने का वीडियो सामने आ गया था।

किर्गियोस ने विश्व के सातवें नंबर के खिलाडी ज्वेरेव को ‘स्वार्थी’ व्यक्ति कहा था, जिससे नाराज होकर छह बार ग्रैंड स्लैम के विजेता रहे बेकर ने प्रतिक्रिया दी है। किर्गियोस ने कहा था, “मैं दुनिया में कई विवादास्पद चीजें देख रहा हूं लेकिन ज्वेरेव को इस तरह देखना हैरत में डालने वाला है। आप इतने स्वार्थी कैसे हो सकते हैं। ”

बेकर ने किर्गियोस की टिप्पणी के जवाब में टि्वटर पर लिखा, “ कोई व्यक्ति जो ऐसा साथी खिलाडी को कहता है, वह मेरा दोस्त नहीं हो सकता। खुद को आईने में देखो और सोचो क्या तुम हमसे बेहतर हो।”

इसके जवाब में किर्गियोस ने लिखा, “बोरिस, मैं किसी से मुकाबला नहीं कर रहा हूं और न ही किसी को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहा हूं। यह वैश्विक महामारी है और अगर कोई एलेक्स (एलेक्जेंडर ज्वेरेव) जैसे बेवकूफी भरा काम करता है तो मैं इसके लिए उसकी आलोचना करूंगा। यह साधारण सी बात है।”

इसके बाद बेकर ने लिखा, “हम सब कोविड-19 नाम के महामारी के बीच जी रहे हैं। यह भयानक है और यह कई लोगों की जान ले रहा है...हमें अपने प्रियजनों की रक्षा करनी चाहिए लेकिन फिर भी ऐसा व्यवहार करना ठीक नहीं...।”

किर्गियोस ने लिखा, “यह सोचने का अजीब तरीका है चैंपियन। मैं सिर्फ लोगों के बारे में सोच रहा हूं। ”

प्रियंका राज

वार्ता

More News
टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

टिर्की ने श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

28 Mar 2024 | 5:40 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने दिग्गज गोलकीपर पी आर श्रीजेश को एफआईएच एथलीट समिति का सह अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अभुवन और दृष्टिकोण का युवा खिलाड़ियों पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

see more..
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
image