Monday, Sep 16 2024 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
राज्य


बलिया:गुटबाजी के विवाद में युवक की हत्या

बलिया:गुटबाजी के विवाद में युवक की हत्या

बलिया, 25 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के सहतवार थाना‌ क्षेत्र में एक युवक की गुटबाजी के विवाद में चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक शंकरन आनंद ने शनिवार को बताया कि जिले के सहतवार थाना‌ क्षेत्र के अधईला गांव निवासी दीपू पासवान (22) शुक्रवार देर शाम पड़ोसी गांव मुड़ाडीह गया हुआ था, जहां रात्री काल गांव में ही मौजूद बदमाशों ने गुटबाजी के विवाद में चाकू से प्रहार कर उसे घायल कर दिया । घटना के बाद घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही दीपू की मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की माता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ‌।

सं सोनिया

वार्ता

image