खेलPosted at: Oct 18 2024 8:34PM बंगलादेश ने हांगकांग को पांच विकेट से हराया
ओमान 18 अक्टूबर (वार्ता) रिपोन मंडोल (चार विकेट) के बाद कप्तान अकबर अली (45) रनों की शानदार पररी के दम पर बंगलादेश ए ने शुक्रवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 टी-20 मुकाबले में हांगकांग को पांच विकेट से हरा दिया।
बंगलादेश ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हांगकांग टीम ने बाबर हयात के शानदार अर्द्धशतक की मदद से आठ विकेट पर 150 रन बनाए।
हांगकांग टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में मंडोल ने जीशान अली को अकबर के हाथों कैच कराकर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। जीशान चार रन ही बना पाए। इसी ओवर में मंडोल ने दूसरे सलामी बल्लेबाज अनशे रथ को भी अकबर के हाथों कैच आउट कराकर हांगकांग को दूसरा झटका दे दिया।
इसके बाद कप्तान निजाकत खान और बाबर ने संभलकर खेलते हुए टीम के स्कोर को 74 रनों तक पहुंचाया। इसी समय महफुजुर रहमान रब्बी ने कप्तान निजाकत खान को 25 रनों पर बोल्ड आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बाबर का साथ नहीं दे सके और हांगकांग के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए। छह बल्लेबाज दहाई संख्या में भी नहीं पहुंच पाए। बाबर हयात ने 61 गेंदों का सामना करते हुए सात छक्कों एवं दो चौकों की मदद से शानदार (85) रन बनाए। बाबर को रीजोर रहमान ने सेफ हसन के हाथों कैच आउट कराया।
एहसान खान 13 तथा अतीक इकबाल एक रन पर नाबाद रहे।
बंगलादेश की तरफ से रिपून मंडोल ने चार तथा अबू हैदर , रेजॉर रहमान राजा , रकीबुल हसन तथा महफुजूर रहमान रब्बी ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने मैदान में आयी बंगलादेश टीम ने कप्तान अकबर अली के 24 गेंदों में तीन छक्कों एवं चार चौकों की मदद से बनाए गए (45) रन तथा तौहीद हृदयोय (29), परवेज हुसैन इमोन 28 की उपयोगी पारियों की मदद से पांच विकेट पर 151 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। शमीम हुसैन नाबाद (19) तथा महफुजुर रहमान रब्बी आठ रन पर नाबाद रहे।
हांगकांग की ओर से एहसान खान ने तीन तथा अकीक इकबाल एवं नसरुल्ला राना ने एक-एक विकेट लिया।
जांगिड़ राम
वार्ता