Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:29 Hrs(IST)
image
भारत


हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बंगलादेश सरकार: भारत

हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे बंगलादेश सरकार: भारत

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (‌‌वार्ता) केंद्र सरकार ने शनिवार को बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर पेट्रोल बम हमले और सतखीरा के एक मंदिर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से भेंट किये गये देवी काली के सोने के मुकुट की चोरी की खबरों को निंदनीय करार दिया देते हुये वहां की सरकार से अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये हमले वर्तमान में देखे जा रहे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने तथा नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का अनुसरण करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, “ हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। ये निंदनीय घटनायें हैं। वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का पालन करते हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं।”

मंत्रालय ने कहा, “ हम बंगलादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं, खासकर इस शुभ त्योहार के अवसर पर।”

उल्लेखनीय है कि ढाका के तांती बाजार इलाके में शुक्रवार को एक दुर्गा पूजा मंडप पर पेट्रोल बम फेंका गया। सीसीटीवी फुटेज में युवकों का एक समूह देवी दुर्गा की मूर्ति पर पेट्रोल बम फेंकते और बगल के द्वार से भागता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने उन श्रद्धालुओं पर भी चाकू से हमला किया, जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके कारण पांच लोग घायल हो गये।

ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को श्री मोदी द्वारा 2021 में बंगलादेश की अपनी यात्रा के दौरान सतखिरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर को भेंट किये गये सोने की परत वाले मुकुट की चोरी पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारतीय उच्चायोग ने बंगलादेश की अंतरिम सरकार से चोरी की जांच करने और मुकुट को बरामद करने तथा अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आग्रह किया। एक अन्य घटना में कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी की छात्र शाखा इस्लामिक छात्र शिविर के सदस्यों ने बंगलादेश के चटगांव के जे एम सेन हॉल में एक प्रसिद्ध दुर्गा पूजा मंडप में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में इस्लामी गीत गाना शुरू कर दिया। इसके कारण हजारों हिंदुओं ने विरोध प्रदर्शन किया और अपराधियों को सजा देने की मांग की।

इस बीच, बंगलादेश पुलिस के महानिरीक्षक मोहम्मद मैनुल इस्लाम ने शुक्रवार को कहा कि इस साल अब तक दुर्गा पूजा समारोह के आसपास 35 अप्रिय घटनायें हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 11 मामले और 24 सामान्य डायरियां दर्ज की गयी हैं, जिसके कारण 17 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। हिंदू वॉयस नामक एक सोशल मीडिया हैंडल ने भी कुछ स्थानों की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां हिंदू लोग इस्लामवादियों द्वारा मूर्तियों को तोड़ दिये जाने के डर से मूर्तियां बनाने के बजाय बैनर लगाकर दुर्गा पूजा मना रहे हैं।

संतोष.श्रवण

वार्ता

More News
जैकबाइट समूह को छह चर्चों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने का निर्देश दिया

जैकबाइट समूह को छह चर्चों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने का निर्देश दिया

03 Dec 2024 | 10:48 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जैकबाइट समूह को केरल के एर्नाकुलम और पलक्कड़ जिलों में तीन-तीन चर्चों का प्रशासन मलंकारा ऑर्थोडॉक्स समूह को सौंपने का निर्देश दिया।

see more..
सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं आप के नेताः शाजिया

सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं आप के नेताः शाजिया

03 Dec 2024 | 10:47 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) पर मंगलवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए आप के नेता किसी भी हद तक जा सकते हैं, चाहे पैसे बटोरने के लिए वसूली करनी पड़े या वोट पाने के लिए धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देना पड़े, वे कुछ भी कर सकते हैं।

see more..
किसान समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : धनखड़

किसान समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए : धनखड़

03 Dec 2024 | 10:41 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किसानों की समस्याओं के समाधान को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता करार देते हुए कहा है कि यदि कोई राष्ट्र उनकी सहनशीलता को परखने की कोशिश करेगा, तो उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

see more..
न्यायालय ने बेघरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डीयूएसआईबी से जानकारी मांगी

न्यायालय ने बेघरों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में डीयूएसआईबी से जानकारी मांगी

03 Dec 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली 03 दिसंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) से राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी के मौसम में बेघर व्यक्तियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी मांगी।

see more..
चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस ने आशंकाओं पर मांगा विस्तृत विवरण

चुनाव आयोग से मिलकर कांग्रेस ने आशंकाओं पर मांगा विस्तृत विवरण

03 Dec 2024 | 9:22 PM

नयी दिल्ली, 03 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर हाल में महाराष्ट्र तथा अन्य राज्यों में हुए चुनावों से जुड़ी अपनी आशंकाओं को लेकर आज ज्ञापन सौंपा और इस पर जल्द से जल्द विस्तृत जवाब देने की मांग की ताकि देश की चुनाव प्रणाली की पारदर्शिता पर लोगों का विश्वास कायम रहे।

see more..
image