शारजाह 03 अक्टूबर (वार्ता) बांग्लादेश की महिला टीम ने गुरुवार को टी-20 महिला विश्वकप के उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां शारजाह स्टेडियम में बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पिच की सतह में ताजा देखते हुए स्कॉटलैंड को पहले गेंदबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। लेकिन पड़ रही गर्मी से उन्हें जूझना होगा।
दोनों देशों की टीमें इस प्रकार है:-
बांग्लादेश:- शाति रानी, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), ताज नेहर, शोर्णा अख्तर, रितु मोनी, फाहिमा खातून, राबेया खान, नाहिदा अख्तर और मारुफा अख्तर।
स्कॉटलैंड:- सास्किया होर्ले, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), कैथरीन ब्राइस (कप्तान), अलीसा लिस्टर, प्रियानाज चटर्जी, डार्सी कार्टर, लोर्ना जैक-ब्राउन, कैथरीन फ्रासेर, रचेल स्लेटर, अबताहा मकसूद और ओलिविया बेल।
राम
वार्ता