Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:17 Hrs(IST)
image
खेल


बार्सिलोना हारा, रियाल मैड्रिड ने घर में खेला ड्रॉ

बार्सिलोना हारा, रियाल मैड्रिड ने घर में खेला ड्रॉ

मैड्रिड, 03 नवंबर (वार्ता) एफसी बार्सिलोना को लेवांते के खिलाफ 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी है जबकि रियाल मैड्रिड को अपने घरेलू मैदान पर स्पेनिश ला लीगा फुटबाल चैंपियनशिप में बेतिस ने ड्राॅ पर रोक दिया।

हाफटाइम तक बढ़त बना चुकी बार्सिलोना को हालांकि इसका फायदा नहीं मिल सका। लियोनल मैसी ने पेनल्टी को भुनाते हुये 1-0 की बढ़त बनाई लेकिन कुछ देर बाद लुईस सुआरेज़ टखने में चोट के कारण बाहर हो गये और उसके बाद टीम मैच में नियंत्रण नहीं बना पायी।

दूसरे हाफ में सात मिनट के अंतर पर लेवांते ने शानदार खेल दिखाते हुये तीन गोल दाग दिये। जोस कैम्पानो ने आधे समय के बाद बराबरी का गोल किया जबकि बार्सिलोना के खराब डिफेंस से बोर्जा मेयोरल ने आसान गोल कर स्कोर 2-1 पहुंचा दिया। मेयोरल ने 25 मीटर की दूरी से गोल किया जिसके दो मिनट बाद मेमांजा राडोजा ने 68वें मिनट में लेवांते के लिये तीसरा गोल किया। बार्सिलोना की मेहमान टीम के मैदान पर इस सत्र में यह तीसरी हार है।

दूसरी ओर रियाल मैड्रिड भी निराश कर गया जिसे बेटिस के खिलाफ घरेलू मैदान पर संघर्ष करना पड़ा। इस जीत से जिनेदिन जिदान की टीम के पास तालिका में शीर्ष पर जाने का मौका था, लेकिन लेगानेस के खिलाफ 5-0 की जीत दर्ज कर चुकी मैड्रिड बेतिस के डिफेंस को भेद नहीं सकी। ईडन हेजार्ड के गोल को वीडियो रेफरी ने रद्द कर दिया जिसके साथ दोनों टीमें गोलरहित ड्रॉ पर रहीं।

फ्रान वाजकुवेज के पहले हाफ में किये गये हेडर ने सेविला को घरेलू मैच में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ बढ़त दिलाई लेकिन अल्वारो मोराता के गोल ने मेहमान टीम को बराबरी पर ला दिया। यह मोराता का पांच मैचों में चौथा गोल है।

प्रीति

वार्ता

More News
श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

श्रीजा अकुला ने करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व टेटे रैंकिंग हासिल की

23 Apr 2024 | 8:00 PM

लुसाने 23 अप्रैल (वार्ता) श्रीजा अकुला अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) रैंकिंग में एक स्थान का छलांग लगाते हुए मंगलवार को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 38वीं रैंक हासिल की है। इसी के साथ वह शीर्ष रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।

see more..
चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

चमारी अटापट्टू एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंची

23 Apr 2024 | 7:35 PM

दुबई 23 अप्रैल (वार्ता) पिछले सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों रिकार्डो वाली पारी खेलने वाली श्रीलंका महिला टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू आईसीसी की महिला एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई है।

see more..
image