Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:14 Hrs(IST)
image
खेल


बडौदा ने ओडिशा को 98 रन से हराया

बडौदा ने ओडिशा को 98 रन से हराया

बडौदा 28 अक्टूबर (वार्ता) कप्तान क्रुणाल पंड्या (119 और एक विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन तथा निनाद राठवा (छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बडौदा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन सोमवार को ओडिशा को 98 रनों से हरा दिया है।

इससे पहले आज बडौदा ने कल के छह विकेट पर 354 रन से आगे खेला शुरु किया। टीम ने स्कोर में 102 रनों का इजाफा करते हुए अपने चार विकेट गवां दिये। आज क्रुणाल पंड्या ने अपन शतक पूरा किया। उन्होंने 15 चौके और चार छक्के लगाते हुए (119) रनों की पारी खेली। दिन का पहला विकेट निनाद राठवा (10) के रूप में गिरा। मितेश पटेल (6), महेश पिठिया (36) और आकाश सिंह शून्य पर आउट हुये। बदौडा ने 128.4 ओवर में 456 रनों का विशाल स्कोर बनाकर कर ओडिशा की पहली पारी के आधार पर 263 रनों की बढ़त ले ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके बाद लगतार उसके विकेट गिरते रहे। निनाद राठवा ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुए ओडिशा की पूरी टीम 34 ओवर में 165 के स्कोर पर समेट दिया। कार्तिक बिस्वाल (नाबाद 53) रनों की पारी खेली। अनुराग सारंगी (49), संदीप पटनायक (29), आशीर्वाद स्वैन (11) और सुमित शर्मा (12) रन बनाकर आउट हुये।

बडौदा की ओर से निनाद राठवा ने छह विकेट लिये। महेश पिठिया और भार्गव भट्ट को दो-दो विकेट मिले। क्रुणाल पंड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इससे पहले ओडिशा पहली पारी में 64 ओवर में 193 के स्कोर पर सिमट गई थी।

राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image