इंदौर 05 दिसंबर (वार्ता) भानु पनिया (नाबाद 134) की शतकीय, शिवालिक शर्मा (53), अभिमन्यु सिंह (55) और विष्णु सोलंकी (50) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में सिक्किम को रिकार्ड 263 रनों से करारी शिकस्त दी। यह टी-20 मुकाबलों में अब तक की सबसे बड़ी जीत हैं।
350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 19 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। नीलेश लामिछाने (शून्य),प्राणेश छेत्री (एक) और आशीष थापा (छह) रन बनाकर आउट हुये। पार्थ पलावत (12), रॉबिन लिम्बो (20), पी तमांग (सात) और ली योंग लेपचा (10) रन बनाकर आउट हुये। अंकुर मलिक (18) और रोशन कुमार (छह) रन बनाकर नाबाद रहे। सिक्किम की टीम निर्धाारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 86 रन ही बना सकी और रिकार्ड 263 रनों से मुकाबला हार गई।
बड़ौदा की ओर से निनाद रथ्वा और महेश पिठिया ने दो-दो विकेट लिये। क्रुणाल पंड्या, अतीत शेठ और अभिमन्यु विक्रमसिंह राजपूत ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले आज यहां बड़ौदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शाश्वत रावत और अभिमन्यु विक्रमसिंह राजपूत की सलामी जोड़ी ने बड़ौदा के लिए अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये महज 5.1 ओवर में तूफानी अंदाज में 92 रन जोड़े। छठें ओवर में रोशन कुमार ने अभिमन्यु विक्रमसिंह राजपूत (53) को आउट कर सिक्किम को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में शाश्वत रावत (43) भी रोशन कुमार का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भानु पनिया और शिवालिक शर्मा की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 94रनों की साझेदारी की। शिवालिक शर्मा (17 गेंदों में 53 रन), अभिमन्यु सिंह (17 गेंदों में 55 रन), और विष्णु सोलंकी (16 गेंदों में 50 रन) ने तेज अर्धशतक लगाए। शश्वत रावत (43) और महेश पीठिया (आठ) रन बनाकर आउट हुये। बड़ौदा ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर रिकार्ड 349 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया।
सिक्किम की ओर से पलजोर तमांग और रोशन कुमार ने दो-दो विकेट लिये। तरुण शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता