Friday, Apr 19 2024 | Time 12:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बर्फानी सेवा समिति इस बार भंडारा आयोजित नहीं करेगी

बर्फानी सेवा समिति इस बार भंडारा आयोजित नहीं करेगी

अलवर, 21 फरवरी (वार्ता) अलवर की श्रीअमरनाथ बर्फानी सेवा समिति इस बार जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले और आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडार आयोजित नहीं करेगी।

समिति के पदाधिकारियों ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2015 से जम्मू में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में समिति द्वारा बड़े स्तर पर 45 दिनों तक भंडारा आयोजित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार हाल ही पुलवामा में हुए आतंकी हमले और आए दिन होने वाली आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर वहां इस बार समिति भंडारा नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य समितियों से भी वहां भंडारे आयोजित नहीं करने का अनुरोध किया गया है।

उन्होंने बताया कि बर्फानी सेवा समिति हर साल जुलाई में अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारा करती आ रही है। पिछली बार भी आतंकवादियों द्वारा पांच लंगरों मे आग लगा दी गयी थी और यात्रियों की बसों पर भी पथराव किया गया। आये दिन होने वाली घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में रहती है, लिहाजा इस बार भंडारा नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image