भारतPosted at: Nov 2 2024 9:41PM बसीर अहमद ने दिया पार्टी से इस्तीफा, प्रियंका के समर्थन का किया एलान
नयी दिल्ली, 02 नवंबर (वार्ता) इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष प्रो बसीर अहमद खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा को समर्थन देने की घोषणा की है।
श्री खान ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में वायनाड क्षेत्र के मतदाताओं से श्रीमती वाड्रा को भारी मतों से जिताने की अपील की है। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ तथा वंचितों के हक के हमेशा अपनी आवाज बुलंद करती रही हैं। इसके मद्देनजर उन्होंने श्रीमती वाड्रा का समर्थन करने का फैसला लिया है।
उन्होंने कहा, “ हमें उम्मीद है कि श्रीमती वाड्रा की लोकसभा में मौजूदगी से मौजूदा सरकार की निरंकुशता पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। ”
गौरतलब है कि केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार है, जिसमें इंडियन नेशनल लीग भी शामिल है।
श्रवण.संतोष
वार्ता