Friday, Apr 19 2024 | Time 05:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बस्तर सुरक्षित नहीं - कवासी लखमा

बस्तर सुरक्षित नहीं - कवासी लखमा

जगदलपुर, 21 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि नक्सली घटनाओं के चलते बस्तर में कोई भी सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने हालांकि नई सरकार बनने के बाद फर्जी मुठभेड़ और फर्जी गिरफ्तारियों में कमी आने का दावा किया।

श्री लखमा ने कल यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुये कहा कि नक्सलवाद एक गंभीर मामला है और सरकार इसके प्रति गंभीर है। नक्सली समस्या को लेकर सरकार ने नयी रणनीति बनाई है।

उन्होंने कहा कि आगामी छह महीने में बस्तर में एक नई उद्योग नीति लागू की जाएगी। इसके अध्ययन के लिए अलग-अलग दल बनाकर अलग-अलग राज्यों में भेजा गया है।

श्री लखमा ने कहा कि नक्सली समस्या दूर करने सरकार का प्रतिनिधिमण्डल बुद्धिजीवियों, आदिवासियों तथा हर संगठन से बातचीत कर रहा है। समाजवादी नेता संतोष पूनेम की नक्सलियों द्वारा हत्या को कायराना हरकत बताते हुये उन्होंने दुख व्यक्त किया।

करीम गरिमा

वार्ता

image