Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:12 Hrs(IST)
image
खेल


दिल्ली-बंगाल में पहली पारी की बढ़त के लिए जंग

दिल्ली-बंगाल में पहली पारी की बढ़त के लिए जंग

कोलकाता, 28 जनवरी (वार्ता) बंगाल और दिल्ली के बीच रणजी ट्रॉफी ए और बी ग्रुप मुकाबले में पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए जंग छिड़ गयी है और दिल्ली ने बंगाल के 318 रन के जवाब में मंगलवार को दूसरे दिन स्टंप्स तक छह विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं।

ईडन गार्डन मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली अभी पहली पारी में 126 रन पीछे है और उसके चार विकेट बाकी हैं। दिल्ली के लिए कप्तान ध्रुव शौरी ने 129 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 65 रन की सर्वाधिक पारी खेली। कुणाल चंदेला (9) का विकेट मात्र 19 के स्कोर पर गिरने के बाद शौरी ने हितेन दलाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 और नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

हितेन दलाल ने 78 गेंदों में सात चौकों की मदद से 47 रन और राणा ने 68 गेंदों में दो चौकों के सहारे 24 रन बनाये। शौरी चौथे बल्लेबाज के रूप में 151 के स्कोर पर आउट हुए। दिल्ली स्टंप्स के करीब एक समय चार विकेट पर 192 रन बनाकर सुखद स्थिति में थी लेकिन शाहबाज अहमद ने लगातार गेंदों पर क्षितिज शर्मा और सिमरजीत सिंह के विकेट लेकर दिल्ली को संकट में डाल दिया। स्टंप्स पर जोंटी सिद्धू 63 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 32 रन बनाकर क्रीज पर थे। बंगाल की तरफ से मुकेश कुमार, नीलकांता दास और शाहबाज ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले बंगाल ने पांच विकेट पर 286 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 318 रन पर समाप्त हुई। अनुस्तप मजूमदार 94 रन से आगे खेलते हुए 99 के फेर में फंस कर रन आउट हो गए और शतक से चूक गए। मजूमदार ने 189 गेंदों में 15 चौके लगाकर 99 रन बनाये। शाहबाज 39 रन से आगे खेलते हुए 46 रन पर आउट हुए।

दिल्ली के गेंदबाजों ने 24 अतिरिक्त रन भी दिए। दिल्ली की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 77 रन पर चार विकेट लिए। उन्होंने बंगाल के शेष चार विकेटों में से तीन विकेट चटकाए। विकास मिश्रा ने 78 रन पर तीन विकेट और कुलवंत खेजरोलिया ने 57 रन पर एक विकेट लिया।

राज

वार्ता

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image