Wednesday, Apr 24 2024 | Time 21:58 Hrs(IST)
image
खेल


बावुमा दक्षिण अफ्रीका के टी-20 विश्व कप ओपनिंग मैच से क्रिकेट में करेंगे वापसी

बावुमा दक्षिण अफ्रीका के टी-20 विश्व कप ओपनिंग मैच से क्रिकेट में करेंगे वापसी

अबू धाबी, 15 अक्टूबर (वार्ता) श्रीलंका के खिलाफ बीते दो सितंबर को एक मैच में बल्लेबाजी करते हुए अंगूठे पर चोट लगने के बाद से कोई मैच न खेले दक्षिण अफ्रीकाई कप्तान तेम्बा बावुमा टीम के आईसीसी टी-20 विश्व कप ओपनिंग मैच से क्रिकेट में वापसी करेंगे।

बावुमा ने यहां गुरुवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ शुक्रवार को मेरा पहला लाइव नेट सत्र होगा, जिसमें गेंदबाज सामने होंगे। वह सोमवार को अफगानिस्तान और बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप अभ्यास मैचों में खेलना चाहते हैं।”

कप्तान ने 23 अक्टूबर को अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के पहले मैच में खेलने के लिए फिट होने को लेकर कहा, “ सब कुछ ठीक है। आज मेरा बल्लेबाजी सत्र अच्छा रहा। मेरे हाथ में यकीनन दिन-ब-दिन सुधार हो रहा है। यह मजबूत हो रहा है और मैं इसके साथ बहुत अधिक सहज हो रहा हूं। मैं शुक्रवार को अपने एक और सत्र का इंतजार कर रहा हूं। यह मुझे एक बेहतर संकेत देगा कि मैंने कितनी प्रगति की है। मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा हूं, यह देखने के लिए कि मैं क्या कर सकता हूं और जो नहीं कर सकता हूं उसके साथ शांत रहूं।”

बावुमा ने कहा कि उनकी टीम ने देश की पिछली टीमों और इस तरह के बड़े टूर्नामेंटों में उन पर लगाए गए लेबल को लेकर बातचीत की है। उन्होंने कहा, “ हमने स्वीकार किया है कि इस प्रकार का दबाव तब तक बना रहेगा जब तक हम किसी बड़ी उपलब्धि के साथ स्वदेश वापस नहीं आते और हम इसे स्वीकार करते हैं, हालांकि यह ऐसी चीज नहीं है जिसे हमें अपने कंधों पर लादना है, खासकर खिलाड़ियों के इस समूह को। बड़े टूर्नामेंटों में विफल रहने की रिवायत को बदलने का एक ही तरीका है कि हम टी-20 विश्व कप का फाइनल जीतें, न कि उपविजेता बनें। ”

उल्लेखनीय है कि बावुमा ने जुलाई में बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ओपनिंग की थी और करियर की सर्वश्रेष्ठ 72 रन की पारी खेली थी। वहीं क्विंटन डी कॉक की जगह पर खेल रहे रीजा हेंड्रिक्स ने 69 रन बनाए थे। हेंड्रिक्स ने टी-20 प्रारूप में अब तक खेली चार पारियों में से दो में अर्धशतक बनाए हैं। बावुमा को चोट लगने के बाद उनके रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) के तौर पर उन्होंने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में क्रमश: 38, 18 और नाबाद 56 रन बनाए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका टीम प्रबंधन के सामने चयन को लेकर काफी दुविधा है।

दिनेश राज

वार्ता

More News
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

24 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image