Friday, Apr 19 2024 | Time 01:24 Hrs(IST)
image
खेल


बीसी रॉय फुटबाल टूर्नामेंट मंडी में, 18 राज्यों की टीमें भाग लेंगी

बीसी रॉय फुटबाल टूर्नामेंट मंडी में, 18 राज्यों की टीमें भाग लेंगी

मंडी, 07 दिसम्बर (वार्ता) डॉ बीसी रॉय फुटबॉल टूर्नामेंट 10 दिसम्बर से हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित किया जाएगा जिसमें 18 राज्यों की टीमें भाग लेंगी।

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया समन्वयक सत्यदेव शर्मा ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के तत्वावधान में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के मैच मंडी के पड्डल तथा सुंदरनगर के एमएलएसएम डिग्री कॉलेज में आयोजित किये जाएंगे। पड्डल मैदान में ग्रुप-सी और बी के तथा सुंदरनगर डिग्री कॉलेज में ग्रुप-ए और बी के मुकाबले होंगे।

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 18 टीमों को चार भागों में विभाजित किया गया है। ग्रुप-ए में सिक्किम, गुजरात, तमिलनाडु, त्रिपुरा तथा मेजबान हिमाचल प्रदेश, ग्रुप-बी में बिहार, महाराष्ट्र, पुड्डुचेरी, चंडीगढ़ तथा नागालैंड, ग्रुप-सी में राजस्थान, दमन-दीव, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड तथा असम, ग्रुप-डी में तेलंगाना, मध्य प्रदेश, दादर एवं नगर हवेली तथा अरुणाचल प्रदेश की टीमें हैं।

टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक दिन चार मैच कराए जाएंगे। पहला मुकाबला 10 दिसम्बर को ग्रुप-ए में मेजबान हिमाचल प्रदेश और सिक्किम तथा दूसरा मुकाबला गुजरात और तमिलनाडु, ग्रुप-सी में राजस्थान और उत्तराखंड तथा दमन-दीव और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाएगा।

शर्मा के अनुसार 10 दिसम्बर को सुंदरनगर डिग्री कॉलेज में टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मुख्यातिथि होंगे। एआईएफएफ ने गुजरात के मूलराजसिंह घनश्यामसिंह और राजीव चौधरी को मैच कमिश्नर नियुक्त किया है।

सं.रमेश राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image