Monday, Jun 5 2023 | Time 00:05 Hrs(IST)
image
खेल


बीसीसीआई ने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के लाइव प्रोडक्शन के लिए मंगाए कोटेशन

बीसीसीआई ने घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के लाइव प्रोडक्शन के लिए मंगाए कोटेशन

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के लाइव प्रोडक्शन के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स सर्विसेज (उपकरण और कार्मिक) के प्रावधान के लिए कोटेशन आमंत्रित किए।

बीसीसीआई ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि बीसीसीआई प्रतिष्ठित संस्थाओं से प्रसारण ग्राफिक्स सेवाएं प्रदान करने के अधिकार और दायित्वों को प्राप्त करने के लिए कोटेशन आमंत्रित करता है, जिसमें निविदा प्रक्रिया के माध्यम से बीसीसीआई के घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के लाइव प्रोडक्शन के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों और कर्मचारियों का प्रावधान शामिल है। इस तरह बीसीसीआई घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल के लाइव प्रोडक्शन के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली प्रसारण ग्राफिक्स सेवाओं (उपकरण और कार्मिक) के प्रावधान के लिए रिक्वेस्ट फॉर कोटेशन (आरएफक्यू) जारी कर रहा है।

बीसीसीआई के मुताबिक आरएफक्यू एक लाख रुपए के गैर-वापसी योग्य शुल्क के भुगतान की प्राप्ति पर उपलब्ध कराया जाएगा। आरएफक्यू को सात जनवरी, 2022 तक प्राप्त किया जा सकता है। बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, “ इच्छुक पार्टियों से अनुरोध है कि आरएफक्यू खरीदने के लिए और विवरण प्राप्त करने के लिए आरएफक्यू@बीसीसीआई.टीवी पर ईमेल करें। आरएफक्यू का अनुरोध करने वाले ईमेल के विषय में ‘ ब्रॉडकास्ट ग्राफिक्स सेवाओं के लिए आरएफक्यू-बीसीसीआई घरेलू अंतररष्ट्रीय मैच और इंडियन प्रीमियर लीग’ लिखा होना चाहिए। ’ कोटेशन जमा करने के इच्छुक किसी भी पार्टी के लिए आरएफक्यू खरीदना आवश्यक है, हालांकि आरएफक्यू में निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाली और उसमें निर्धारित अन्य नियमों और शर्तों के अधीन पार्टियां ही कोटेशन जमा करने के लिए पात्र होंगी। यह स्पष्ट किया जाता है कि केवल आरएफक्यू खरीदने से कोई भी व्यक्ति कोटेशन जमा करने का हकदार नहीं हो जाता है। ”

बीसीसीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह बिना कोई कारण बताए किसी भी स्तर पर आरएफक्यू प्रक्रिया को रद्द या संशोधित कर सकता है।

दिनेश राज

वार्ता

More News
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबर की

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज बराबर की

04 Jun 2023 | 8:35 PM

हंबनटोटा, 04 जून (वार्ता) श्रीलंका ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को 132 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली।

see more..
फ्रेंच ओपन : खचानोव ने रखा अंतिम-आठ में कदम

फ्रेंच ओपन : खचानोव ने रखा अंतिम-आठ में कदम

04 Jun 2023 | 8:14 PM

पेरिस, 04 जून (वार्ता) रूस के कारेन खचानोव ने रविवार को फ्रेंच ओपन में अपना विजय रथ आगे बढ़ाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंज़ो सोनेगो को मात दी।

see more..
ईलम चंद इन्सां ने ओपन नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनिशप में जीते चार गोल्ड

ईलम चंद इन्सां ने ओपन नेशनल स्पोर्टस चैम्पियनिशप में जीते चार गोल्ड

04 Jun 2023 | 7:25 PM

सिरसा 04 जून (वार्ता) कहते हैं कि अगर इंसान के हौसले बुलंद हों तो आगे बढऩे में कभी उम्र आड़े नहीं आती तथा अपने संघर्ष और जज्बे से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। यह साबित कर दिखाया है 90 बसंत देख चुके व्योवृद्ध खिलाड़ी ईलम चंद इन्सां ने। ईलम चंद इन्सां ने न केवल अपनी उम्र के बल्कि अपने पोतों की उम्र के प्रतिद्वंद्वियों को हरा कर मेडलों के चौहरे शतक लगा चुके हैं।

see more..
वितिदसर्न ने जीता साल का दूसरा खिताब

वितिदसर्न ने जीता साल का दूसरा खिताब

04 Jun 2023 | 6:36 PM

बैंकॉक, 04 जून (वार्ता) थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न ने रविवार को अपने घरेलू टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन 2023 के फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग के ली चियुक यू को हराकर साल का दूसरा खिताब जीत लिया।

see more..
जॉश हेज़लवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

जॉश हेज़लवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर

04 Jun 2023 | 6:31 PM

बेकनहम, 04 जून (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड एड़ी की चोट के कारण भारत के खिलाफ सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हो गये हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को यह जानकारी दी।

see more..
image