Friday, Mar 29 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
खेल


ब्लांइड क्रिकेट को मान्यता दे बीसीसीआई: शेखर

ब्लांइड क्रिकेट को मान्यता दे बीसीसीआई: शेखर

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (वार्ता) पद्मश्री से सम्मानित होने जा रहे विश्व विजेता ब्लांइड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शेखर नाइक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और सरकार से आग्रह किया है कि वे ब्लांइड क्रिकेट को अपनी मान्यता प्रदान करें। नाइक ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा“ मुझे बहुत खुशी है कि सरकार ने मुझे पद्मश्री के लिये चुना है। यह सबकुछ क्रिकेट के कारण हुआ है जिसने मेरा जीवन बदला, मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और आज इस मुकाम तक पहुंचा दिया।” कर्नाटक के शिमोगा के नाइक ने 29 जनवरी से शुरू होने जा रहे दूसरे ब्लांइड विश्वकप के लिये भारतीय टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं आैर साथ ही बीसीसीआई तथा सरकार से आग्रह किया कि वे ब्लांइड क्रिकेट को अपनी मान्यता दें ताकि ये क्रिकेटर बिना किसी परेशानी के अपने जीवन में आगे बढ़ सकेें। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर ब्लांइड इन इंडिया के अध्यक्ष महंतेश जीके ने कहा“ हमने 2010-11 में जब इस संस्था का गठन किया था तभी हमने मान्यता के लिये बीसीसीआई और सरकार को आवेदन किया था। लेकिन कल आज करते करते छह साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है हमें मान्यता नहीं मिली है। फिलहाल यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सरकार ने शेखर को पद्मश्री के लिये चुनकर ब्लांइड क्रिकेट को कुछ हद तक मान्यता दी है।” महंतेश ने साथ ही कहा“ 29 जनवरी को जब केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल इस टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे तो उस समय हम उनसे आग्रह करेंगे कि सरकार ब्लांइड क्रिकेट को अपनी मान्यता दे। दूसरे देशों में ब्लांइड क्रिकेट को वहां की सरकारों से मान्यता मिल चुकी है लेकिन भारत में अब तक ऐसा नहीं हुआ है। बीसीसीआई के लिये भी यह सही समय है कि वह हमें अपनी मान्यता दे।” उन्होंने हालांकि कहा कि बीसीसीआई ब्लांइड विश्वकप के लिये कुछ मदद देना चाहती थी लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के चलते वे ऐसा नहीं कर पाए हैं। महंतेश ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ब्लांइड क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये बीसीसीआई और सरकार उन्हें जल्द मान्यता देने पर विचार करेंगे।

More News
आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

आईपीएल के नौवें मैच के बाद की अंक तालिका

28 Mar 2024 | 11:49 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुरुवार को खेले गये नौवें मैच के बाद टीमों की अंक तालिका इस प्रकार है:-

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
image