Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:44 Hrs(IST)
image
खेल


बीसीसीआई हालात पर इंतजार के बाद ही करेगा फैसला

बीसीसीआई हालात पर इंतजार के बाद ही करेगा फैसला

मुंबई, 14 मार्च (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को आईपीएल के 13वें सत्र को कराने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका और बीसीसीआई ने इस मामले में हालात पर नजर रखने तथा इंतजार करने का फैसला किया है।

वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया था और आज बीसीसीआई की आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ हुई बैठक में खिलाड़ियों, कर्मचारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया गया।

बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि बोर्ड भारत सरकार, राज्य सरकार और राज्य क्रिकेट संघों के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगा। शाह ने बताया कि बोर्ड इस मामले में कोरोना को लेकर हालात पर नजर रखेगा और इंतजार करेगा, जिसके बाद ही आईपीएल को कब और किस तरह आयोजित करने के बारे में फैसला लिया जाएगा।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी और इसके कुछ घंटे बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा था कि आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित किया जा रहा है। हालांकि शाह के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि आईपीएल 16 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं। इस बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द कर दिया गया है और इस सीरीज को बाद में किसी समय कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी थी।

बैठक में कोलकाता नाईट राइडर्स के सह-मालिक शाहरुख़ खान, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अम्बानी और किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नैस वाडिया शामिल हुए। शाहरुख़ ने कहा, “हम सभी का महसूस करना है कि दर्शकों, खिलाड़ियों, प्रबंधन और मेजबान शहरों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा।”

राज

जारी वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image