Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:02 Hrs(IST)
image
खेल


रूस से विजयी विदाई के लिये उतरेंगे बेल्जियम-इंग्लैंड

रूस से विजयी विदाई के लिये उतरेंगे बेल्जियम-इंग्लैंड

सेंट पीटर्सबर्ग, 13 जुलाई (वार्ता) बेल्जियम और इंग्लैंड की टीमें फीफा विश्वकप के सेमीफाइनल में हार के बाद खिताब की होड़ से तो बाहर हो चुकी हैं लेकिन टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल जीतने वाली दोनों टीमें अब तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले की औपचारिकता के लिये आमने सामने होंगी और रूस से विजयी विदाई लेने के लिये खेलेंगी।

बेल्जियम और इंग्लैंड ने रूस में चल रहे 21वें फुटबाल विश्वकप के ग्रुप चरण में भी एक दूसरे का सामना किया है और अब शनिवार को वे एक बार फिर आमने सामने होंगी। फीफा विश्वकप में पहले तीसरे स्थान के मैच को अहमियत नहीं दी जाती थी लेकिन इस बार तीसरे स्थान की प्लेऑफ में विजेता टीम को भी 24 करोड़ डॉलर की भारी भरकम ईनामी राशि हाथ लगेगी जबकि चौथे नंबर की टीम को 22 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

विश्वकप खिताब की ओर नज़र लगाएं खेल रहीं दोनों बड़ी टीमों को सेमीफाइनल में ही दिल दुखाने वाली हार का सामना करना पड़ा है। बेल्जियम को फ्रांस ने 1-0 से हराया था तो इंग्लैंड को क्रोएशिया ने अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर बाहर कर दिया है। हालांकि अब दोनों टीमों के सामने तीसरे स्थान के लिये होने वाला मैच औपचारिकता भर भले ही हो लेकिन इसमें जीत से उनके पास कम से कम रूस से विजयी विदाई लेने का अच्छा मौका रहेगा।

इंग्लैंड के मैनेजर गैरेथ साउथगेट ने क्रोएशिया से हार के बाद कहा था“ तीसरे स्थान का मैच ऐसा है जिसमें कोई टीम खेलना नहीं चाहती है। हालांकि हम जीतने के लिये ही खेलेंगे। हम दोबारा से खेलने के लिये तैयार हैं और हमारी टीम अपने हर मैच में गर्व से खेलती है। अब हारने के बाद इस मैच के बारे में हालांकि हम बहुत नहीं सोच रहे हैं।”

 

More News
पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

पीवी सिंधु मैड्रिड स्पेन मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंची

28 Mar 2024 | 1:58 PM

मैड्रिड 28 मार्च (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने मैड्रिड स्पेन मास्टर्स 2024 बैडमिंटन के पहले राउंड में कनाडा की वेन यू झांग को हराकर टूर्नामेंट के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।

see more..
फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

फीबा एशिया कप में भारतीय महिला और पुरष टीम का विजयी आगाज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

सिंगापुर 28 मार्च (वार्ता) भारतीय पुरुष और महिला बास्केटबॉल टीमों ने फीबा 3x3 एशिया कप 2024 के क्वालीफाइंग राउंड में अपने-अपने मुकाबले जीतकर अभियान की विजयी शुरुआत की।

see more..
मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

मुंबई को नहीं हुआ जीत का दीदार, हैदराबाद ने 31 रनों से हराया

28 Mar 2024 | 10:05 AM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदाबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को 31 रनों से हरा दिया है।

see more..
चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

चौकों और छक्कों की बारिश से हैदराबाद ने मुंबई को दिया रिकार्ड 278 रन का लक्ष्य

27 Mar 2024 | 11:35 PM

हैदराबाद 27 मार्च (वार्ता) हाइनरिक क्लासन नाबाद 80 रन, अभिषेक शर्मा 63 रन तथा ट्रैविस हेड 62 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें मैच मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रिकार्ड 278 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image