Thursday, Mar 23 2023 | Time 00:46 Hrs(IST)
image
खेल


लगातार दूसरा खिताब जीतने से दो कदम दूर बेल्जियम

लगातार दूसरा खिताब जीतने से दो कदम दूर बेल्जियम

भुवनेश्वर, 24 जनवरी (वार्ता) गत विश्व चैंपियन बेल्जियम ने मंगलवार को एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के दूसरे क्वार्टरफाइनल में न्यूजीलैंड को 2-0 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में टॉम बून (10वां) और फ्लोरेंट ऑबेल वैन (15वां मिनट) ने विजेता टीम के गोल किये और अब बेल्जियम लगातार दूसरा विश्व कप जीतने से सिर्फ दो कदम दूर है।

सेमीफाइनल में बेल्जियम का सामना गत उपविजेता नीदरलैंड या दक्षिण कोरिया में से किसी एक से होगा।

विश्व रैंकिंग की नंबर दो टीम बेल्जियम ने नंबर 12 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मिनट से ही अपने वर्चस्व का प्रदर्शन किया। बून ने दसवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बेल्जियम का खाता खोला, जबकि फ्लोरेंट ने 15वें मिनट में गोल जमाकर अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।

आरामदायक बढ़त लेने के बाद बेल्जियम ने गेंद को ज्यादातर अपने कब्जे में रखना बेहतर समझा। पिछले मैच में भारतीय प्रशंसकों के दिल तोड़ने वाली कीवी टीम मौका मिलने पर भी बेल्जियम के रक्षण को नहीं भेद सकी। दूसरे क्वार्टर में निक रॉस ने बेल्जियम के अर्द्ध में जगह बनायी लेकिन गेंद बैक लाइन से बाहर निकल गयी। हाफ टाइम से ठीक पहले सैम लेन ने एक पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया लेकिन न्यूजीलैंड उसका लाभ नहीं ले सका।

न्यूजीलैंड ने चौथे क्वार्टर में भी दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये, लेकिन बेल्जियम के अभेद्य रक्षण ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया। आखिरी मिनट में न्यूजीलैंड के पेनल्टी कॉर्नर पर चूकने के बाद बेल्जियम ने अंतिम क्षणों में गेंद को अपने कब्जे में रखा और कीवी टीम का साहसिक विश्व कप अभियान 0-2 की हार के साथ समाप्त हुआ।

शादाब

वार्ता

More News
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराया, सीरीज 2-1 से जीती

22 Mar 2023 | 10:36 PM

चेन्नई, 22 मार्च (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने ऐडम ज़ैम्पा (45/4) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को 21 रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली।

see more..
राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिये यूपी टीम घोषित

22 Mar 2023 | 10:03 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) ओडिशा के कटक में होने वाली आगामी 36वीं राष्ट्रीय सबजूनियर और 11वीं पूमसे राष्ट्रीय सबजूनियर ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम की घोषणा बुधवार को की गयी।

see more..
इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

इकाना में पसीना बहा रही है लखनऊ सुपरजाइंट्स

22 Mar 2023 | 9:57 PM

लखनऊ 22 मार्च (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के इरादे से लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी अपने घरेलू मैदान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जम कर अभ्यास कर रहे हैं।

see more..
image