Tuesday, Apr 23 2024 | Time 23:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दलित छात्रों को पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप का नहीं मिल रहा लाभ: बैंस

दलित छात्रों को पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप का नहीं मिल रहा लाभ: बैंस

जालंधर 29 जून (वार्ता) लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम का पंजाब के स्कूल कॉलेजों में दलित छात्रों को लाभ नहीं मिल रहा है।

श्री बैंस ने आज यहां कहा कि वर्तमान में लगभग हर निजी स्कूल और कॉलेज ने इस स्कीम की धज्जियां उड़ा रखीं हैं। उन्होंने कहा कि दलित बच्चों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए खासा संघर्ष करना पड़ रहा है|

श्री बैंस ने कहा कि शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र एक शिक्षा माफिया बन चुका है| जब भी कोई दलित अपनी वजीफा स्कीम का लाभ लेना चाहता है तो स्कूल और कॉलेज उससे बैंक गारंटी की मांग करते हैं| उन्होंने कहा कि दलित छात्रों की समस्या की तरफ अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो वह छात्रों को लेकर चंडीगढ़ स्थित मुख्य मंत्री निवास पर जाकर अपनी बात रखेंगे।

 

image