Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल उपचुनाव: तृणमूल ने जीती कालियागंज सीट, दो सीटों पर आगे

बंगाल उपचुनाव: तृणमूल ने जीती कालियागंज सीट, दो सीटों पर आगे

कोलकाता, 28 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार तपन देब सिंघा ने कालियागंज विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है।

श्री सिंघा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कमल चंद्र सरकार को 2304 मतों से हराकर इस सीट पर कब्जा किया।

यह चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए झटका है क्योंकि पारंपरिक रूप से यह क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है। कांग्रेस विधायक पी राय के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट पर आगे चल रही है। टीएमसी सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कालियागंज सीट पर पार्टी की जीत को भाजपा के अहंकार को करारा जवाब बताया है।

सुश्री बनर्जी ने कहा,“ अब यह स्पष्ट हो चुका है कि हम पहली बार खड़गपुर समेत सभी तीनों सीटों पर जीत हासिल करेंगे।”

इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हुई।

रवि.श्रवण

वार्ता

image