Friday, Oct 11 2024 | Time 12:04 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में कांग्रेस विधायक बिस्वास तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

बंगाल में कांग्रेस विधायक बिस्वास तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

कोलकाता 29 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के इकलौते विधायक बायरन बिस्वास सोमवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

श्री बिस्वास मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी से कांग्रेस विधायक हैं। जो आज तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में चल रही ‘जोनो संजोग यात्रा’ के दौरान श्री बिस्वास सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी ने कहा, “हम तहेदिल से उनका (बिस्वास का) तृणमूल कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हैं।”

तृणमूल ने अपने बयान में कहा,“भारतीय जनता पार्टी की विभाजनकारी और भेदभावपूर्ण राजनीति के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को मजबूत करने के लिए आपने सही मंच चुना है। साथ मिलकर हम जीतेंगे।”

श्री बिस्वास तीन महीन पहले विधानसभा उपचुनाव में सागरदिघी से विजयी हुए थे।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image