तिरुवनंतपुरम, 10 फरवरी (वार्ता) बंगाल ने शनिवार को यहां सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में केरल के खिलाफ अपनी पहली पारी में दूसरे दिन शनिवार को आठ विकेट पर 172 रन बना लिए।
दिन का खेल खत्म होने के समय बंगाल 191 रन से पीछे है जबकि उसके दो विकेट शेष हैं। करण लाल (27) और सूरज सिंधु जयसवाल (9) क्रीज पर नाबाद हैं। केरल के लिए जलज सक्सेना ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट 67 रन देकर हासिल किए।
इससे पहले, केरल ने सचिन बेबी (124) और अक्षय चंद्रन (106) की बदौलत अपनी पहली पारी में 363 रन बनाए। बंगाल के लिए शाहबाज़ अहमद (4-73), अंकित मिश्रा (3-84), सूरज सिंधु जयसवाल (1-53) ), आकाश दीप (1-65) और करण लाल (1-52) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
प्रदीप
वार्ता