Saturday, Dec 7 2024 | Time 04:25 Hrs(IST)
image
खेल


बंगाल ने 206 रन की बढ़त के साथ मैच पर बनाई पकड़

बंगाल ने 206 रन की बढ़त के साथ मैच पर बनाई पकड़

बेंगलरु 08 नवंबर (वार्ता) इशान पोरेल (चार विकेट), सूरज सिंध जायसवाल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को कर्नाटक को 221 के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर 207 रन की बढ़त के साथ मैच अपन अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।

कर्नाटक ने आज यहां कल के पांच विकेट पर 155 रन से आगे खेलना शुरु किया। और कल के स्कोर में 66 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गवां दिये। अभिनव मनोहर (55), श्रेयस गोपाल (28), विद्याधर पाटिल (33) रन बनाकर आउट हुये। हार्दिक राज और वासुकी कौशिक 11-11 रन बनाक आउट हुये। कर्नाटक की पूरी टीम पहली पारी में 82.2 ओवर में 221 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बंगाल को 80 रनों की बढ़त हासिल हुई। बंगाल की ओर से इशान पोरेल ने चार विकेट, सूरज सिंध जायसवाल ने तीन विकेट और रिषभ विवेक ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।

इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने आज दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन विकेट पर 127 रन बना लिये और उसकी बढ़त 207 रनों की हो गई है। सुवम दुबे (30), सुदीप चटर्जी (48) और कप्तान ए मजुमदार (पांच) रन बनाकर आउट हुये। सुदीप कुमार (नाबाद 25) और शाहबाज अहमद (नाबाद 12) क्रीज पर मौजूद थे। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी और विद्याधर पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।

राम

वार्ता

More News
शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

शुक्ल व सुक्खू शनिवार को करेंगे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

06 Dec 2024 | 11:16 PM

शिमला, 06 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार को संयुक्त रूप से सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ करेंगे। फाइनल मैच आठ दिसंबर को आयोजित होगा।

see more..
अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

अंडर-19 एशियाकप: भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

06 Dec 2024 | 8:41 PM

शारजाह 06 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव सूर्यवंशी (67) और आयुष म्हात्रे (34) की बेहतरीन आतिशी बल्लेबाजी के दम पर शुक्रवार को एकदिवसीय अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से करारी शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बना ली है।

see more..
image