बेंगलरु 08 नवंबर (वार्ता) इशान पोरेल (चार विकेट), सूरज सिंध जायसवाल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को कर्नाटक को 221 के स्कोर पर समेटने के बाद दूसरी पारी में तीन विकेट पर 127 रन बनाकर 207 रन की बढ़त के साथ मैच अपन अपनी मजबूत पकड़ बना ली है।
कर्नाटक ने आज यहां कल के पांच विकेट पर 155 रन से आगे खेलना शुरु किया। और कल के स्कोर में 66 रन जोड़कर अपने पांच विकेट गवां दिये। अभिनव मनोहर (55), श्रेयस गोपाल (28), विद्याधर पाटिल (33) रन बनाकर आउट हुये। हार्दिक राज और वासुकी कौशिक 11-11 रन बनाक आउट हुये। कर्नाटक की पूरी टीम पहली पारी में 82.2 ओवर में 221 पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर बंगाल को 80 रनों की बढ़त हासिल हुई। बंगाल की ओर से इशान पोरेल ने चार विकेट, सूरज सिंध जायसवाल ने तीन विकेट और रिषभ विवेक ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल ने आज दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन विकेट पर 127 रन बना लिये और उसकी बढ़त 207 रनों की हो गई है। सुवम दुबे (30), सुदीप चटर्जी (48) और कप्तान ए मजुमदार (पांच) रन बनाकर आउट हुये। सुदीप कुमार (नाबाद 25) और शाहबाज अहमद (नाबाद 12) क्रीज पर मौजूद थे। कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी और विद्याधर पाटिल ने एक-एक विकेट लिया।
राम
वार्ता