Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:10 Hrs(IST)
image
खेल


बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया

बंगाल वॉरियर्स ने हार का सिलसिला तोड़ा, टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स को हराया

पुणे, 04 दिसंबर (वार्ता) बंगाल वॉरियर्स अपनी हार का सिलसिला आखिरकार तोड़ दिया है और बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन क 92वें मुकाबले में अंक तालिका के शीर्ष पर चल रहे हरियाणा स्टीलर्स को 39-32 सें हराया। यह 15 मैचों में बंगाल की चौथी जीत है।

बंगाल की जीत में स्टार रेडर मनिंदर सिंह (11) के अलावा प्रणय राणे (6) और मयूर कदम (5) की अहम भूमिका रही। इन सबने विनय के सुपर-10, शिवम पटारे के 08 अंक के प्रदर्शन को दोयम साबित करते हुए अपनी टीम को लंबे समय बाद जीत दिलाई। इस जीत ने बंगाल को अंक तालिका में 11वें से 10वें स्थान पर पहुंचा दिया है।

बहरहाल, हरियाणा ने बंगाल के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए छह मिनट में 6-3 की लीड बना ली थी। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर प्रणय ने एक अंक लेकर फासला दो का कर दिया और फिर मयूर कदम ने विनय को लपक स्कोर 5-6 कर दिया। फिर सिद्धेश ने शिवम को लपक स्कोर को बराबर कर दिया।

इसके बाद शादलू ने मनिंदर का शिकार कर विनय को रिवाइव कराया और आते ही विनय ने मंजीत और फजल को आउट कर स्कोर 9-6 कर दिया लेकिन प्रणय ने संजय को आउट कर फासला 2 का कर दिया। और फिर ब्रेक के बाद मयूर ने शिवम को आउट कर स्कोर 8-9 कर दिया।

प्रणय ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी अगली रेड पर जयदीप और शादलू को आउट कर बंगाल को 10-9 की लीड दिला दी, लेकिन विनय ने स्कोर बराबर कर दिया। इसी बीच हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन हो गया। हरियाणा ने इसका लाभ लिया क्योंकि राहुल ने प्रणय को सुपर टैकल कर उसे 13-11 से आगे कर दिया।

फिर विनय ने डू ओर डाई रेड पर मयूर को आउट कर यह स्थिति टाल दी। इस बीच मनिंदर ने इसी तरह की रेड पर हरदीप का शिकार कर फिर सुपर टैकल आन कर दिया। फिर प्रणय ने राहुल का शिकार किया और फिर बंगाल ने हरियाणा को आलआउट कर हाफटाइम तक 17-17 की बराबरी कर ली।

आधे समय का खेल होने के बाद छह मिनट के खेल में स्कोर 20-20 था, लेकिन इस बीच शिवम ने सुपर रेड के साथ हरियाणा को 03 अंक से आगे किया और साथ ही बंगाल के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। इसके बाद तीन अंक लेकर बंगाल ने फासला 1 का किया लेकिन सुपर टैकल अभी भी आन था। मनिंदर ने फिर विनय को सुपर टैकल कर बंगाल को 25-24 से आगे कर दिया।

इसके बाद शिवम ने स्कोर 25-25 कर दिया। बंगाल ने हालांकि इसके बाद खुद को सुपर टैकल सिचुएशन से बाहर निकाल कर अच्छी खासी लीड ले ली। यह अलग बात है कि अब हरियाणा पर आलआउट का खतरा था। हरियाणा आलआउट नहीं टाल सकी और इस तरह बंगाल ने 36-28 की लीड ले ली।

इस बीच शादलू ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 30-36 कर दिया, लेकिन अगली रेड पर प्रणय ने उनका शिकार कर लिया। हरियाणा ने अंतिम समय में वापसी की पुरजोर कोशिश की लेकिन वह फासले को पाट नहीं सकी और लगातार चार जीत के बाद सीजन की चौथी हार को मजबूर हुई।

राम, संतोष

वार्ता

More News
खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

खेल मंत्री ने वॉलीबॉल टीम से लिया गोल्ड का वादा

13 Jan 2025 | 11:15 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 13 जनवरी (वार्ता) उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को मनोज सरकार स्टेडियम के औचक दौरे पर पहुंची और खिलाड़ियों से बात की।

see more..
जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

जोश और उत्साह के साथ खो खो विश्वकप का आगाज

13 Jan 2025 | 11:07 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को मशाल प्रज्ज्वलित कर "प्रथम खो खो विश्व कप चैंपियनशिप" का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह दिन खेलों के इतिहास में भारत के नाम दर्ज हो गया है।

see more..
जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

जोश व उत्साह के बीच हुआ खो-खो विश्वकप का उद्घाटन

13 Jan 2025 | 10:44 PM

नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) रंग बिरंगी रोशनी, जोश, उत्साह पारंपरिक लोक नृत्य, संगीत और बैंड बाजे की राष्ट्रीय धुन के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मशाल जलाकर सोमवार को पहले विश्व कप का उद्घाटन किया।

see more..
खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

खिलाड़ियों को बेहतर प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पः सिंह

13 Jan 2025 | 9:10 PM

शिमला/सोलन, 13 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकतानुसार खेल स्टेडियम निर्मित कर रही है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा तराशने के लिए उचित मंच मिल सके।

see more..
image