Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
खेल


बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धाज का विजय रथ रोका

बंगाल वारियर्स ने यूपी योद्धाज का विजय रथ रोका

हैदराबाद, 24 अक्टूबर (वार्ता) बंगाल वारियर्स ने गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 13वें मैच में यूपी योद्धाज को 32-29 के अंतर से हरा दिया। यह इस सीजन में बंगाल की पहली जीत है जबकि यूपी को तीन मैचों में पहली हार मिली है।

बंगाल की जीत में मनिंदर (आठ) के अलावा डेब्यू मैच खेल रहे सुशील काब्रेकर (सात) और नितिन धनखड़ (सात) का अहम योगदान रहा। खासतौर पर सुशील ने दोनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। यूपी के लिए भरत ने एक बार फिर सुपर-10 लगाया लेकिन वह अपनी टीम को सीजन की पहली हार से नहीं बचा सके।

भरत ने पहली रेड में लेफ्ट कवर का शिकार किया और फिर दूसरी रेड पर फजल का शिकार कर बंगाल को तगड़ा झटका दिया। मनिंदर ने पहली रेड पर बोनस लिया था औऱ फिर दूसरी रेड पर दो अंक ले न सिर्फ बंगाल को 3-2 से आगे किया बल्कि फजल को रिवाइव भी करा लिया।

सुरेंदर ने हालांकि स्कोर बराबर कर दिया। फिर दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर आईं। यहां नितिन रेड पर आए और दो अंक लेकर बंगाल को 6-4 से आगे कर दिया। आठवें मिनट तक स्कोर 7-6 से बंगाल के नाम था लेकिन यूपी ने मनिंदर का शिकार कर 7-7 कर दिया। शुरुआती 10 मिनट रेडरों पर केंद्रित रहे।

दोनों टीमों ने हालांकि इसके बाद डू ओर डाई रेड पर अंक बटोरे। इस दौरान भरत ने मनिंदर को बाहर किया। यूपी 10-9 से आगे थे। बंगाल के डिफेंस ने हालांकि अगली डू ओर डाई रेड पर भरत का शिकार कर लिया।

दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर खेल रही थीँ। इसी बीच बंगाल के डिफेंस ने मनिंदर को रिवाइव करा लिया। हाफ टाइम से ठीक पहले वह रेड पर आए लेकिन अंक नहीं ले सके। बंगाल की टीम 12-11 से आगे थी। यूपी ने हालांकि 22वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर नितिन को लपक स्कोर बराबर कर दिया।

इसके बाद के 10 मिनट काफी रोमांचक औऱ प्रतिस्पर्धी रहे। स्कोर 19-18 से बंगाल के नाम था। यह टीम जहां एक अंक की लीड के साथ दूसरे हाफ में गई थी वहीं अगले 10 मिनट भी उसकी यह लीड बरकरार रही। यूपी की टीम ने क्वालिटी कबड्डी खेला और बंगाल को बड़ी लीड लेने से रोका। इस दौरान यूपी ने लीड भी ली थी लेकिन फिर उसे गंवा दिया।

ब्रेक के बाद सुशील डू ओर डाई रेड पर गए और दो अंक लेकर लौटे। अब यूपी पर आलआउट का खतरा था। नितिन ने बाकी बचे दो खिलाड़ियों को आउट कर बंगाल को 25-19 की लीड दिला दी। आलइन के बाद यूपी ने लगातार दो अंक लेकर वापसी की राह पकड़ी लेकिन बंगाल ने इतने ही अंकों के साथ इस पर पानी फेर दिया।

भरत ने हालांकि दो अंक की रेड के साथ फिर से यूपी के लिए वापसी की उम्मीद जगाई। बंगाल ने हालांकि दो अंक के साथ लीड फिर पांच की कर ली। भरत लगातार यूपी के लिए खेवनहार बने हुए थे। दो अंक की रेड के साथ भरत ने फिर फासला तीन का कर दिया।

यूपी ने इसके बाद फासला दो का भी किया लेकिन सुशील ने शानदार टैकल के साथ स्कोर 30-27 कर दिया। फिर फजल ने भवानी का शिकार कर इस सीजन में बंगाल की जीत पक्की कर दी।

राम

वार्ता

More News
धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

धीमी ओवर रेट के कारण न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी अंक कटे

03 Dec 2024 | 11:08 PM

क्राइस्‍टचर्च 03 दिसंबर (वार्ता) न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेले गये पहले टेस्ट में धीमे ओवर रेट के कारण दोनों टीमों ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक काटे गये और खिलाड़‍ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है।

see more..
झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

झारखंड़ ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया

03 Dec 2024 | 9:52 PM

मुम्बई 03 दिसंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कुमार कुशाग्र (नाबाद 55) और उत्कर्ष सिंह (38) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर झारखंड ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया है।

see more..
पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

पुणे लेग के पहले मैच में बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात जाएंट्स को बराबरी पर रोका

03 Dec 2024 | 9:52 PM

पुणे, 03 दिसंबर (वार्ता) बेंगलुरू बुल्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 89वें औऱ पुणे लेग के पहले मैच में शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात जाएंट्स को 34-34 की बराबरी पर रोक दिया। 16 मैचो में बुल्स को पहला टाई खेलना पड़ा जबकि गुजरात को 15 मैचों में दूसरे टाई के लिए मजबूर होना पड़ा।

see more..
image