Tuesday, Apr 23 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
खेल


बेंगलुरु और हैदराबाद ने खेला सीजन का पहला गोलरहित ड्रॉ

बेंगलुरु और हैदराबाद ने खेला सीजन का पहला गोलरहित ड्रॉ

फातोरदा, 28 नवम्बर (वार्ता) हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में शनिवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी और हैदराबाद एफसी के बीच खेला गया सीजन का नौवां मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। बेंगलुरु को दो मैचों में लगातार दूसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और उसके दो अंक हो गए हैं और वह तालिका में छठे नंबर पर कायम है। वहीं, हैदराबाद का यह पहला ड्रॉ है और अब उसके दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित बराबरी पर रहा। हैदराबाद ने अच्छी शुरुआत की और गेंद पर कब्जा रखा लेकिन मैच का पहला हमला बेंगलुरू के लिए आशिक कुरुनियन ने छठे मिनट में किया। दोनों टीमें गेंद पर अधिक से अधिक कब्जा बनाए रखते हुए मूव की तलाश में थीं लेकिन ऐसा करते हुए 20 मिनट निकल गए।

इसी बीच हैदराबाद ने एक अच्छा हमला किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बेंगलुरू की टीम गेंद को लेकर हैदराबाद के पाले में जाती लेकिन हैदराबाद के डिफेंडर सावधान थे। 23वें मिनट में बेंगलुरू के एरिक पार्टालू को पीला कार्ड मिला। 24वें मिनट में हैदराबाद ने एक जोरदार हमला किया लेकिन गोलकीपर ने हैदराबाद के कप्तान एरिडेन सांटाना के प्रयास को नाकाम कर दिया। सांटाना ने लुइस सास्ट्रे के कार्नर पर फ्री हेडर लिया था, जो गोल के अंदर जा रहा था लेकिन संधू सावधान थे।

35वें मिनट में चोटिल होने के कारण हैदराबाद के जोएल जोसेफ चियानीज बाहर गए और मोहम्मद यासिर ने उनकी जगह ली। 40वें मिनट में हालीचरण नरजारे ने बाक्स के अंदर क्रास दिया। निखिल पुजारी तेजी से वहां पहुंचे लेकिन वह कुछ कर पाते उससे पहले ही रेफरी ने उन्हें आफसाइड करार दिया। 45वें मिनट में हैदराबाद के कार्नर स्पेशलिस्ट सास्ट्रे चोटिल हुए और हितेश शर्मा ने उनकी जगह ली।

राज

जारी वार्ता

More News
युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

युजवेंद्र चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

22 Apr 2024 | 11:14 PM

जयपुर 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

see more..
चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

चोटिल मिचेल मार्श आईपीएल से हुए बाहर

22 Apr 2024 | 9:42 PM

नयी दिल्ली 22 अप्रैल (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से बाहर हो गये है।

see more..
image