Friday, Apr 19 2024 | Time 22:37 Hrs(IST)
image
खेल


ब्रेक के बाद प्रतिद्वंद्विता जारी रखेंगे बेंगलुरू और केरला

ब्रेक के बाद प्रतिद्वंद्विता जारी रखेंगे बेंगलुरू और केरला

बेंगलुरू, 22 नवंबर (वार्ता) इंटरनेशनल ब्रेक के बाद हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फिर से आगाज के लिए तैयार है। शनिवार को श्री कांतिरवा स्टेडियम में इंटरनेशनल ब्रेक के बाद के पहले मुकाबले में बेंगलुरू एफसी का सामना केरला ब्लास्टर्स से होगा।

दोनों टीमें इस मैच के जरिए अपने अभियान को नया जीवन देने का प्रयास करेंगी। बेंगलुरू और केरला अंक तालिका के मध्य में विराजमान हैं। बेंगलुरू जहां छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है वहीं चार मैचों से चार अंक लेकर केरला की टीम सातवें स्थान पर है। बेंगलुरू हालांकि इस सीजन में अब तक अपराजित रहने वाली तीन टीमों में से एक है। उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। ब्रेक से पहले बेंगलुरू की टीम ने चेन्नइयन एफसी को हराया था।

शुरुआती तीन मैचों में बेंगलुरू की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी थी लेकिन चेन्नइयन के खिलाफ उसने तीन गोल करते हुए फार्म में वापसी के संकेत दिए थे। चेन्न्ई के खिलाफ गोल करते हुए कप्तान सुनील छेत्री ने भी अपना खाता खोला था। बेंगलुरू के कोच चार्ल्स कुआडार्ट ने कहा, “मुझे लगता है कि सीजन की शुरुआत से ही हम बेहतर स्थिति में हैं। हम शुरुआती तीन मैच जीत सकते थे। मुझे केरल के खिलाफ हुए मैच याद हैं। कल के मैच के भी टिकट बिक चुके हैं। यह भारतीय फुटबाल के लिए अच्छा संकेत है। यह टॉप टीमों मे से एक है और मुझे लगता है कि यह मुकाबला कड़ा होगा।”

एक बार फिर एरिक पार्टालू और रफाएल अगस्तो जैसे खिलाड़ी बेंगलुरू के लिए अहम साबित हो सकते हैं। एरिक चोट से उबरकर वापसी कर चुके हैं और इससे बेंगलुरू को काफी मजबूती मिली है। पार्टालू ने कहा, “बेंगलुरू में हजारों लोग ऐसे रहते हैं, जो केरल से हैं। इससे इस टीम के साथ होने वाले मैचों में एक तरह की प्रतिद्वंद्वितता बनती है। हम ऐसा खेल दिखाना चाहते हैं कि ये फैन्स बार-बार मैदान में आएं। यह जरूरी है।”

जुआनन के नेतृत्व में खेल रही बेंगलुरू की डिफेंस लाइन ने चार मैचों में एक गोल खाया है और वह गोल भी पेनल्टी पर हुआ था। राहुल भेके चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं और यह बात कुआडार्ट को चिंतित कर सकती है। राहुल को ओमान के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच के दौरान चोट लगी थी।

दूसरी ओर, एल्को स्काटोरी की केरला टीम के लिए अपनी डिफेंसलाइन को मजबूत रखना एक चुनौती होगी। एटीके के खिलाफ उद्घाटन मुकाबले में मिली जीत के बाद केरला की टीम तीन मैचों में जीत नहीं हासिल कर सकी है। उसे मुम्बई सिटी और हैदराबाद के खिलाफ हार मिली थी जबकि ओडिशा एफसी के खिलाफ उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था। मारियो अरक्वेस, रफाएल मेसी बोउली और जाएरो रोड्रिग्वेज जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं और इस कारण टीम को काफी नुकसान हुआ है।

स्काटोरी ने कहा, “एक क्लब के तौर पर हम अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे हैं। दुर्भाग्य से मेरे सभी सेंटरबैक चोटिल हैं और मिडफील्ड में अरक्वेस भी चोटिल हैं। मैं रिएलिस्टिक आदमी हूं और इस हालात में अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहा हूं।”

राज

वार्ता

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image